यूपी: थम नहीं रहा कोरोना का कहर, ताजा आकड़ों ने फिर डराया

टीम भारत दीप |

कोरोना के नए मामलों में सर्वाधिक लखनऊ में 1188 नए मरीज मिले हैं।
कोरोना के नए मामलों में सर्वाधिक लखनऊ में 1188 नए मरीज मिले हैं।

बीते 24 घंटों के भीतर यूपी में 5928 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 24 घंटों का यह आकड़ा 3999 था जो तेजी से उछलकर आज 5928 पर पहुंच गया है। वहीं बीते 24 घंटों के दरमियान कोरोना से मौत का आकड़ा 30 तक पहुंच गया है। आज स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 30 मौतों में सबसे ज्यादा 7 मौतें लखनऊ में, 4 कानपुर नगर में तथा 3 प्रयागराज में हुई हैं।

लखनऊ। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ताजे आकड़ें ​एक बार फिर से डराने का काम कर रहे हैं। ऐसे में अब सभी को अलर्ट होने की जरूरत है नहीं तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर यूपी में 5928 नए मामले सामने आए हैं।

इससे पहले 24 घंटों का यह आकड़ा 3999 था जो तेजी से उछलकर आज 5928 पर पहुंच गया है। वहीं बीते 24 घंटों के दरमियान कोरोना से मौत का आकड़ा 30 तक पहुंच गया है। आज स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 30 मौतों में सबसे ज्यादा 7 मौतें लखनऊ में, 4 कानपुर नगर में तथा 3 प्रयागराज में हुई हैं।

वहीं वाराणसी, मुजफ्फरनगर और सीतापुर में दो-दो लोगों की तथा गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद, हरदोई, प्रतापगढ़, बस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, बिजनौर, जालौन और कानपुर देहात में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया गया कि कोरोना के नए मामलों में सर्वाधिक लखनऊ में 1188 नए मरीज मिले हैं।

वहीं  लखनऊ के अतिरिक्त प्रयागराज और वाराणसी में भी कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। बताया गया कि प्रयागराज में 24 घंटों में 915 और वाराणसी में 711 नए मामले सामने आए है। इनके अलावा कानपुर नगर के भी हालात भी लगातार बिगड़ रहे हैं यहां कोरोना संक्रमण के 306 नए मामले आए हैं।

वहीं गोरखपुर में 146, सहारनपुर में 144, मेरठ में 122, झांसी में 110 और ललितपुर में 115 नए मरीज सामने आए हैं।

इसी तरह गौतम बुद्ध नगर में 94, गाजियाबाद में 82, बरेली में 83, मुरादाबाद में 83, अलीगढ़ में 18, आगरा में 75, मुजफ्फरनगर में 99, बाराबंकी में 77, अयोध्या में 39, बलिया में 49, लखीमपुर खीरी 21, मथुरा 75, शाहजहांपुर 46, जौनपुर 63, देवरिया 26, बुलंदशहर 34, आजमगढ़ 58, हरदोई 40, रायबरेली 90, महाराजगंज 11, इटावा 41, कुशीनगर 27 ​नए मरीज मिले हैं।

उधर रामपुर 42, प्रतापगढ़ 31, गाजीपुर 71, बस्ती 16, गोंडा 40, सुल्तानपुर 28, सोनभद्र 39, चंदौली 23, सीतापुर 17,  उन्नाव 18, बिजनौर में 55, बहराइच 26, बदायूं में 15, फिरोजाबाद में 17, सिद्धार्थनगर में 16, जालौन में 19, अमरोहा 22, हापुड़ में 20, बांदा 36 अमेठी 13 शामली 123 औरैया 24 संतकबीरनगर 22 मिर्जापुर में 49, संभल 26, मऊ 34 नए मरीज मिले हैं।

वहीं एटा 17, बलरामपुर 31, भदोही 21, बागपत 11, कौशांबी 12, चित्रकूट 22 के अतिरिक्त शेष जिलों में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या इकाई में है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में 1176 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। वहीं अब पूरे प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 27,509 है।


संबंधित खबरें