यूपी चुनाव: कांग्रेस से टिकट के लिए उम्मीदवारों को 11 हजार रुपये के साथ करना होगा आवेदन

टीम भारत दीप |

आवेदन के साथ 11 हजार नकद पार्टी के खाते में जमा कराने होंगे।
आवेदन के साथ 11 हजार नकद पार्टी के खाते में जमा कराने होंगे।

जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर संजय शर्मा और विजय बहादुर को अधिकृत किया गया गया है। सभी आवेदक जिला या प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि 11 हजार रुपये के आरटीजीएस अथवा डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर से 25 सितंबर तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे। 

लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में दल जुटे है। इसी बीच देश की सबसे पुरानी पाटी यानि कांग्रेस से समाचार मिला है कि जिन लोगों को कांग्रेस का टिकट चाहिए वह आवेदन के साथ 11000 रुपये जमा कर दे।

जो भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखता है उसे टिकट पाने के लिए 25 सितंबर तक आवेदन देना होगा और आवेदन के साथ 11 हजार नकद पार्टी के खाते में जमा कराने होंगे। आपकों बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जो ज्ञापन जारी किया गया है। 

उसमें लिखा है, आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर संजय शर्मा और विजय बहादुर को अधिकृत किया गया गया है।

सभी आवेदक जिला या प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि 11 हजार रुपये के आरटीजीएस अथवा डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर से 25 सितंबर तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे। 

कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अलीगढ़ में बुधवार को मैरिस रोड स्थित धरमपुर कोर्टयार्ड में हुआ। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण शिविर में न्याय पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष सहित अन्य सभी पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण शिविर में सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की नीतियों और विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी और सरकार की गलत नीतियों के विषय में जनता को बताने के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज फहरा कर राष्ट्रगान के साथ और वंदे मातरम की जय घोष के साथ हुई।

जिला अध्यक्ष ठाकुर संतोष कुमार सिंह जादौन ने कहा कि उत्तर प्रदेश का वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसी क्रम में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

प्रशिक्षण में आए प्रशिक्षक और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के बारे में कहा कि यह संगठन शुरुआत से ही जन विरोधी रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम में भी इन संगठनों ने स्वतंत्रता प्राप्ति की राह में बाधा पैदा की। प्रशिक्षक सैयद मजिन हुसैन ने कांग्रेस के इतिहास और आजादी के योगदान व कांग्रेस द्वारा अभी तक किए गए कार्यों, नवरत्न कंपनियों आदि बारे में बताया।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें