यूपी चुनाव: अब 'साइकिल बम' को लेकर पीएम और पूर्व सीएम आमने-सामने, जानिए किसने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हरदोई की रैली में सपा के चुनाव निशान साइकिल को अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट से जोड़कर राजनीतिक पारा गरमा दिया। पीएम मोदी ने सपा पर तंज कसते हुए पूछा था कि आखिर आतंकियों ने धमाकों के लिए साइकिल को ही क्यों चुना? इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है।
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की चुनावी हिंसा के बाद अब बयानों का बाजार गर्म हो गया है। आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया है। चौदह वर्ष पहले अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों की गूंज भी मंचों से सुनाई दे रही है।
फांसी की सजा पाए आतंकी आजमगढ़ निवासी सैफ के पिता का सपा से कनेक्शन सामने आने के बाद भाजपा इस मुद्दे को ले उड़ी है। सीरियल ब्लास्ट में साइकिलों के प्रयोग की बात कहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा को घेरना चाहा तो अखिलेश यादव ने साइकिल के साथ प्रधानमंत्री की नीदरलैंड की फोटो ट्वीट कर प्रश्न खड़ा किया है।
पीएम ने सपा पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हरदोई की रैली में सपा के चुनाव निशान साइकिल को अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट से जोड़कर राजनीतिक पारा गरमा दिया। पीएम मोदी ने सपा पर तंज कसते हुए पूछा था कि आखिर आतंकियों ने धमाकों के लिए साइकिल को ही क्यों चुना? इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है।
उन्होंने साइकिल को किसानों और गरीबों के सम्मान से जोड़ते हुए ट्वीट किया। साइकिल को आमजन का विमान व खेत और किसानों की समृद्धि वाला उपकरण बताया। सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ने और महंगाई से मुक्त रखने वाला साधन बताया।
अखिलेश ने ट्वीट कर दिया जवाब
पीएम मोदी पर पलटवारा करते करने के लिए सोमवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर फिर ट्वीट किया। उन्होंने जून, 2017 में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट द्वारा भेंट की गई साइकिल पर सवारी करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- 'पीएम मोदी ने साइकिल को बम धमाकों से जोड़ा। क्या कहेंगे आप?'
अरविंद केजरीवाल ने भी मुद्दे को लपका
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लखनऊ में आयोजित रैली में पीएम मोदी के साइकिल सबंधी बयान को राजनीतिक रंग देते हुए गरीबों एवं किसानों के अपमान से जोड़ दिया। केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और अमित शाह और मोदी पर भी तंज कसे।
कहा कि भाजपा-कांग्रेस के पास कोई काम गिनाने को होता तो वे हमें आतंकवादी न कहते। भाजपा ने पहले किसानों को आतंकवादी कहा अब साइकिल चलाने वाले गरीबों को आतंकी कह रहे हैं।विभिन्न चुनावी जनसभाओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे को लेकर सपा पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि जिस साइकिल पर बैठकर विस्फोट किए जाते थे, उसे मतदान से पंचर कर दें।
इसे भी पढ़ें...