यूपी चुनाव: कांग्रेस नेता का शेयर किया पोस्टर सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानिए क्या है विवादित
प्रयागराज कांग्रेस कमेटी के महासचिव इरशाद उल्ला ने नगर में एक पोस्टर लगाते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सपा के हाउसफुल होने की बात पर तंज कसा है।उन्होंने पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस को ज्वॉइन करने की अपील की है और पार्टी से टिकट दिलाने की भी बात कही है।
प्रयागराज। यूपी चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दांव चल रहे है। एक तरफ जहां सपा (SP) और भाजपा (BJP) में तोड़फोड़ का खेल जारी है, वहीं कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के दम पर ग्राउंड लेवल पर काम करने की बात कर रही है।
इन सबके बीच प्रयागराज में कांग्रेस (Congress) के एक नेता ने पोस्टर जारी कर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से पार्टी ज्वॉइन करने की अपील की है। कांग्रेस नेता द्वारा जारी किया गया यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रयागराज कांग्रेस कमेटी के महासचिव इरशाद उल्ला ने नगर में एक पोस्टर लगाते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सपा के हाउसफुल होने की बात पर तंज कसा है।उन्होंने पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस को ज्वॉइन करने की अपील की है और पार्टी से टिकट दिलाने की भी बात कही है।
उन्होंने अपने पोस्टर में कहा है, जब कोई तुमसे मुंह फेर ले और तुम्हें टिकट भी न दे। तब तुम मेरे पास आना गुरु, मेरा घर खुला है और खुला ही रहेगा तुम्हारे लिए। यह बात कहते हुए उन्होंने अन्य पार्टी के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का आह्वान किया है, इरशाद उल्ला द्वारा लगवाया गया यह पोस्टर इन दिनों खासी चर्चा का विषय बना हुआ है।
भाजपा छोड़ रहे नेता
गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ ही कई दिग्गज भाजपाइयों ने पार्टी से किनारा कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था.
इसके बाद विगत दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि अब वह बाहर से किसी नेता को नहीं लेंगे, उनके यहां लगभग सभी टिकट फाइनल हो चुके हैं, अब ऐसे में उनकी पार्टी में अब किसी अन्य नेता के लिए कोई जगह नहीं है।
इसे भी पढ़ें...