यूपी चुनाव:मौसम ने रोका पीएम मोदी का रास्ता, नहीं जा पाएंगे बिजनौर,वर्चुअल करेंगे प्रचार

टीम भारत दीप |

बिजनौर के लोगों को अच्छी चि​कित्सा सुविधा भी मिलेगी और यहां का युवा डॉक्टर भी बनेगा।
बिजनौर के लोगों को अच्छी चि​कित्सा सुविधा भी मिलेगी और यहां का युवा डॉक्टर भी बनेगा।

यूपी विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बिजनौर में पहली फिजिकल रैली ही थी। पीएम मोदी को बिजनौर से मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित करना था। हालांकि, अब वह वर्चुअल रैली के माध्यम से ही अपनी बात रखेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही बिजनौर पहुंच चुके हैं।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को तीन दिन ही शेष बचे है, ऐसे में राजनीतिक दल अपने-अपने प्रचार अभियान को चरम पर ले गए है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिजनौर आने वाले थे, लेकिन मौसम की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया है।

अब वह वर्चुअल माध्यम से ही प्रचार करेंगे। सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी को हेलिकॉप्टर से दिल्ली से उड़ान भरकर बिजनौर पहुंचना था, लेकिन पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाए रहने की वजह से 11:30 बजे तक क्लियरेंस नहीं मिला था। इसके बाद दौरे को रद्द करते हुए वर्चुअल संबोधन का फैसला लिया गया।

सीएम पहले पहुंचे बिजनौर

यूपी विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बिजनौर में पहली फिजिकल रैली ही थी। पीएम मोदी को बिजनौर से मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित करना था। हालांकि, अब वह वर्चुअल रैली के माध्यम से ही अपनी बात रखेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही बिजनौर पहुंच चुके हैं।

-चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने और कोविड नियमों में ढील दिए जाने के बाद मोदी की प्रदेश में यह पहली फिजिकल जनसभा थी। अभी तक वह वर्चुअल माध्यम से जन चौपाल कर भाजपा के प्रचार अभियान में हिस्सा ले रहे थे।

योगी ने सोमवार को सोमवार को बिजनौर में पीएम के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, रानीतिशास्त्र के मर्मज्ञ महात्मा विदुर की पुण्य धरा 'बिजनौर' की सुशिक्षित, अनुशासित और राष्ट्रवादी जनता के समक्ष आज डबल इंजन की भाजपा सरकार के लोककल्याणकारी प्रयासों का विवरण प्रस्तुत करने का सौभाग्य मिल रहा है। बिजनौर की जनता से संवाद को उत्सुक हूं।
         
बिजनौर के लिए किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने बिजनौर के युवाओं की चिकित्सा-शिक्षा के लिए 'महात्‍मा विदुर मेडिकल कॉलेज' के रूप में बड़ी सौगात दी है। 281 करोड़ रुपये की लागत वाले इस मेडिकल कॉलेज से बिजनौर और आसपास के लोगों को अच्छी चि​कित्सा सुविधा भी मिलेगी और यहां का युवा डॉक्टर भी बनेगा। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें