यूपी के एटा में खंड शिक्षा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, स्कूलों का भी किया था निरीक्षण
हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती वाले एक ब्लॉक पर सभी कर्मचारियों की जांच कराई गई। इसमें कोई पॉजिटिव नहीं आया है।
एटा। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षाधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अधिकारी ने खुद इसकी जानकारी दी।
बीते दिनों खंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों का भी निरीक्षण करते रहे थे। हालांकि एक ब्लॉक पर किसी कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।
बताया गया है एटा जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी पर दो ब्लॉक का चार्ज है। वे बीते दिनों से लगातार एआरपी और संकुल शिक्षकों की मीटिंग ले रहे थे।
दोनों ही ब्लॉक में स्कूलों का भी निरीक्षण किया। ऐसे में शिक्षकों के बीच भी दहशत का माहौल है। हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती वाले एक ब्लॉक पर सभी कर्मचारियों की जांच कराई गई। इसमें कोई पॉजिटिव नहीं आया है।
दूसरे ब्लॉक पर अभी जांच होनी है। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को अपनी जांच कराने को कहा है।