यूपी: मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 3620 पदों की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी
अपडेट हुआ है:
ये सभी पद एलोपैथी विशेषज्ञ के अंतर्गत आते हैं। इसमे माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट, जनरल फिजीशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, ईएनटी स्पेशलिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन,गायनेकोलॉजिस्ट,एनेस्थेटिस्ट, साइकियाट्रिस्ट जैसे स्पेशलिस्ट पद शामिल हैं।
लखनऊ। यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के लिए बड़ी भर्ती निकाली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से एलोपैथी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग) के लिए 3620 पदों के लिए 28 मई को भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है।
बताया गया कि इन सभी पदों पर आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 26 जून है। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून निर्धारित की गई है। बताया गया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा के 3620 पदों के लिए निकाली गई है। ये सभी पद एलोपैथी विशेषज्ञ के अंतर्गत आते हैं।
इसमे माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट, जनरल फिजीशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, ईएनटी स्पेशलिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन,गायनेकोलॉजिस्ट,एनेस्थेटिस्ट, साइकियाट्रिस्ट जैसे स्पेशलिस्ट पद शामिल हैं। बताया गया कि ये सभी पद चिकित्सा अधिकारी ग्रेड 2 के लिए हैं।
बताया गया कि इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इधर जारी नोटिफिकेशन के पद के लिए आवेदन कर्ता की योग्यता, शर्त, नियम की अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी यूपीपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बताया गया कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण पूरे प्रदेश में कई सारी वैकेंसी के एग्जाम रोके जा चुके हैं। ऐसे में अब इन 3620 पदों पर भर्ती मेडिकल के अभ्यार्थियों को राहत दे रही है।