यूपीः पेपरलेस बजट की तैयारी, सभी विधायक खरीदेंगे आईपैड, पैसे देगी सरकार
अब उत्तर प्रदेश सरकार भी इसी राह पर है। प्रदेश सरकार ने इस माह में शुरू होने वाले बजट सत्र में बजट को डिजिटल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल से पेपरलेस बजट की तैयारी कर ली है। इसके लिए शासन की ओर से सभी विधायकों को आई-पैड खरीदने को कहा गया है। इसका रूपया सरकार अपने पास से देगी। विधायक को इसकी रसीद जमा करानी होगी।
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का पहला डिजिटल बजट पेश किया गया था। अब उत्तर प्रदेश सरकार भी इसी राह पर है। प्रदेश सरकार ने इस माह में शुरू होने वाले बजट सत्र में बजट को डिजिटल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रमुख सचिव डा. राजेश सिंह की ओर से सभी सदस्यों को पत्र लिखकर बताया गया है कि वे 50 हजार रूपये कीमत तक का एक एप्पल कंपनी का आई-पैड 18 फरवरी 2021 से पहले अपने पास से खरीद लें। इसके बाद इसकी रसीद जमा करने पर सरकार की ओर से कीमत की प्रतिपूर्ति कर दी जाएगी।