यूपी महोत्सवः पंजाबी गिद्दा नृत्य व कव्वाली के अनूठे संगम ने बांधा समां

टीम भारतदीप |

नृत्यांगना डांस ग्रुप के कलाकारों आकांक्षा मिश्रा, वर्षा मिश्रा ओर प्रेरणा वर्मा ने ला ला ला हो गई गीत पर आकर्षक पंजाबी गिद्दा नृत्य प्रस्तुत कर दशर्को को मंत्र मुग्ध कर दिया।
नृत्यांगना डांस ग्रुप के कलाकारों आकांक्षा मिश्रा, वर्षा मिश्रा ओर प्रेरणा वर्मा ने ला ला ला हो गई गीत पर आकर्षक पंजाबी गिद्दा नृत्य प्रस्तुत कर दशर्को को मंत्र मुग्ध कर दिया।

राजधानी लखनऊ के सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड केन्द्रीय विद्यालय के सामने,अलीगंज में चल रहे यूपी महोत्सव-2020 की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गिद्दा नृत्य व कव्वाली ने लोगों का दिल जीत लिया।

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड केन्द्रीय विद्यालय के सामने,अलीगंज में चल रहे यूपी महोत्सव-2020 की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गिद्दा नृत्य व कव्वाली ने लोगों का दिल जीत लिया।

यूपी महोत्सव की सातवीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह, हेमा खत्री और हीरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रद्वत कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित यूपी महोत्सव में आज की सातवीं सांस्कृतिक संध्या का आरम्भ स्नेहा, हर्षिता, उन्नति, श्रुति, आयरन, एल्सा जाॅन, जानवी श्रीवास्तव ने सम्वेत स्वरों में श्रीराम चन्द्र कृपाल भजमन भजन को सुनाकर श्रोताओं को भगवान श्रीराम की भक्ति के सागर में आकण्ठ डुबोया। 

भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरान्त नृत्यांगना डांस ग्रुप के कलाकारों आकांक्षा मिश्रा, वर्षा मिश्रा ओर प्रेरणा वर्मा ने ला ला ला हो गई गीत पर आकर्षक पंजाबी गिद्दा नृत्य प्रस्तुत कर दशर्को को मंत्र मुग्ध कर दिया।

मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त पलक ने तारों के शहर में, आविशी भारद्वाज ने देश से है प्यार, अर्पिता यादव ने हर हर महादेव, समीर यादव ने तेरी अदाओं पे, आशी अग्रवाल ने नैनों वाली ने और राहुल ठाकुर ने डिस्को दीवाने गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता।

हृदय को हर्षातिरेक से भर देने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त कमला कान्त शर्मा, श्रेयांस निगम, नित्या निगम, विवेक भारती, सपना सिंह, राशि गुप्ता, मनीषा पाठक, प्रिया शर्मा, अभिषेक शर्मा, आराधना अस्थाना, अंकित विष्वकर्मा, मानसी गौतम, गायत्री सिंह, केपीएस विश्वनाथन, रोहित प्रजापति ने सम्वेत स्वरों में दिल में दीदार की आरजू है कव्वाली को सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्ण शुक्ला और अरविन्द सक्सेना ने किया।
 
 


संबंधित खबरें