यूपी:मायावती ने किया ये ऐलान, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव न लड़ने की बताई ये वजह

टीम भारत दीप |

मायावती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
मायावती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बसपा क्यों जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ रही है। मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बसपा पूरी तैयारी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए करेगी। बताया गया कि बसपा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अपना समय बर्बाद नहीं करेगी।

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। दरअसल बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बसपा क्यों जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ रही है। मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बसपा पूरी तैयारी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए करेगी।

बताया गया कि बसपा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अपना समय बर्बाद नहीं करेगी। वहीं मायावती ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को यूपी चुनाव 2022 की तैयारी करने के लिए कहा है। मायावती ने भाजपा और सपा को जिला पंचायत चुनाव में वॉकओवर दिया है और अब वो 2022 में ताकत अजमाएगी। इधर बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर भी जमकर हमला भी बोला।

मायावती ने कहा कि भाजपा वही गलतियों को दोहरा रही है जो सपा ने की थीं। मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा कि इससे लोकतंत्र की जड़ें भी कमजोर हो रही हैं। अपने सम्बोधन में मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव बसपा अकेले ही लड़ेगी। बताया गया कि हमारी आए दिन मीटिंग चल रही है। इसी के साथ बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमारा मनोबल तोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां हमें कम ना आंके। इस दरम्यान मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए बसपा का नारा भी बताया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य नारा और उद्देश्य, "यूपी को बचाना है, सर्वजन को बचाना है, BSP को सत्ता में लाना है, लाना है" होगा। उनके मुताबिक यदि विधानसभा चुनाव में बसपा की जीत हुई तो अधिकांश जिला अध्यक्ष खुद ही उनकी पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

वहीं उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि बसपा के नेताओं को विरोधी पार्टी के साम, दाम, दंड, भेद नीति से सावधान रहने की जरूरत है।


 


संबंधित खबरें