'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में यूपी दूसरे पायदान पर, इन जिलों में आया सुधार

टीम भारतदीप |

सहारनपुर, वाराणसी, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, कानपुर नगर ही नहीं सीतापुर, गोरखपुर जैसे जिले भी अब काफी बेहतर कर रहे हैं।
सहारनपुर, वाराणसी, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, कानपुर नगर ही नहीं सीतापुर, गोरखपुर जैसे जिले भी अब काफी बेहतर कर रहे हैं।

यह रैंकिंग निवेशकों व कारोबारियों द्वारा दिए गए फीडबैक पर निर्धारित होती है। दरअसल औद्योगिक विकास विभाग ने नवंबर महीने की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें खास बात यह कि उन्नाव जिला लगातार शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर देवरिया बना हुआ है। इसके अलावा शाहजहांपुर, बागपत व आजमगढ़ भी अपनी अच्छी स्थिति बनाए हुए हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिहाज से सहारनपुर, वाराणसी, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, कानपुर नगर ही नहीं सीतापुर, गोरखपुर जैसे जिले भी अब काफी बेहतर कर रहे हैं।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के ताजा आंकाड़ों में ये बात साफ नजर भी आ रही है। ताजा रैंकिंग के मुताबिक इन जिलों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। यह रैंकिंग निवेशकों व कारोबारियों द्वारा दिए गए फीडबैक पर निर्धारित होती है।

दरअसल औद्योगिक विकास विभाग ने नवंबर महीने की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें खास बात यह कि उन्नाव जिला लगातार शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर देवरिया बना हुआ है।

इसके अलावा शाहजहांपुर, बागपत व आजमगढ़ भी अपनी अच्छी स्थिति बनाएं हुए हैं। वहीं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्यों की रैंकिंग में इस बार यूपी दूसरे स्थान पर आया है।

प्रदेश के कई जिले ऐसे भी है जिनकी परफार्मेंस खराब बताई गई है और अपनी उच्च रैंकिंग बरकार नहीं रख पाए।

अक्टूबर महीने के मुकाबले नवबंर में लखीमपुर खीरी सात पायदान नीचे लुढ़क गया। वो 24 से 31वें स्थान पर लुढक गया। इसी तरह की गिरावट मेरठ, मुरादाबाद, हाथरस, झांसी, हापुड़, कानपुर देहात जैसे जिलों में देखने को आई है।


संबंधित खबरें