यूपी: 88.92 फीसदी पहुंची रिकवरी दर, बीते 24 घंटे में सूबे मिले करीब 10 हजार नए कोरोना संक्रमित

टीम भारत दीप |

रविवार को 10682 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधर 24837 मरीज रिकवर हुए हैं।
रविवार को 10682 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधर 24837 मरीज रिकवर हुए हैं।

कोरोना से रिकवर हो रहे मरीजों की दर अब 88.92 तक पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटे में नए संक्रमितों का आंकडा अब यहां गिरकार करीब दस हजार के पास पहुंच गया है। लेकिन कोरोना के कारण हो रही मौत के आंकड़े अभी भी चिन्ता का सबब बने हुए है। जानकारी के मुताबिक रविवार को नए मरीजों के अनुपात में दोगुने से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं।

लखनऊ। यूपी में लगातार कोरोना के मामले में भारी कर्मी दर्ज की जा रही है। कोरोना से रिकवर हो रहे मरीजों की दर अब 88.92 तक पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटे में नए संक्रमितों का आंकडा अब यहां गिरकार करीब दस हजार के पास पहुंच गया है। लेकिन कोरोना के कारण हो रही मौत के आंकड़े अभी भी चिन्ता का सबब बने हुए है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को नए मरीजों के अनुपात में दोगुने से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। बताया गया कि रविवार को 10682 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधर 24837 मरीज रिकवर हुए हैं। जबकि बीते 24 घंटों में 311 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बताया गया कि मौजूदा समय में प्रदेश में मरीजों के रिकवर होने की दर 88.92 फीसदी है।

वहीं एसीएस चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सूबे में अब तक कुल 1619645 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमे से कुल 1439096 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बताया गया कि अब तक 17546 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। सूबे में वर्तमान में 163003 सक्रिय मरीज है। बताया गया कि कुल एक्टिव मरीजों में से 134615 होम आइसोलेशन में हैं।

अन्य मरीजों सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। उनके मुताबिक शनिवार को 267420 नमूनों की जांच की गई। जिसमें 111208 नमूने आरटीपीसीआर तकनीक से जांचें गए।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को मेरठ में 701, लखनऊ में 525, वाराणसी में 496, देवरिया में 471, बुलंदशहर में 421, सहारनपुर में 437, गोरखपुर में 433, गौतमबुद्ध नगर में 377, मुजफ्फरनगर में 319 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

इसी क्रम में बरेली में 296, शाहजहांपुर में 279, गाजियाबाद में 273, अमरोहा में 230, अलीगढ़ में 228, मुरादाबाद में 220, कुशीनगर में 205 कोरोना मरीज मिले हैं। बताया गया कि 39 जिले ऐसे भी हैं जहां 100 से कम कोरोना मरीज हैं। बताया गया कि रविवार को सबसे ज्यादा 27 मरीजों की मौत मेरठ में हुई है।

इसके अलावा लखनऊ में 20, कानपुर नगर में 13, चंदौली में 12, मथुरा में 10 लोग कोरोना के कारण काल के गाल में समा गए। 

इन आंकड़ों ने दी राहत
तिथि- नए मरीज
10 मई - 21331
11 मई- 20463
12 मई- 18125
13 मई - 17775
14 मई - 15747
15 मई - 12547
16 मई - 10682


संबंधित खबरें