यूपीः माध्यमिक शिक्षा में 17 प्रधानाचार्यों को राज्य अध्यापक पुरस्कार, देखें सूची
माध्यमिक और संस्कृत शिक्षा के 17 प्रधानाचार्यों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देने की घोषणा की। इसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और प्राइवेट इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य शामिल हैं।
एजूकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के 73 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार की घोषणा के बाद गुरूवार को प्रदेश सरकार ने माध्यमिक और संस्कृत शिक्षा के 17 प्रधानाचार्यों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देने की घोषणा की। इसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और प्राइवेट इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य शामिल हैं।
सरकारी विद्यालयों की सूची में मथुरा के किशोरी रमण गल्र्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डाॅ. शालिनी अग्रवाल सहित 9 लोगों का नाम है-
वहीं आगरा में रामकृष्ण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सोमदेव सारस्वत प्राइवेट इंटर कालेज के प्रधानाचार्याें की सूची में जगह बनाने में सफल रहे-
इन सभी सम्मानित शिक्षकों को प्रदेश सरकार की ओर से सेवा विस्तार सहित यात्रा व अन्य लाभ दिए जाएंगे।