यूपी: मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 8737 नए कोरोना संक्रमित
सूबे में बीते 24 घंटों के दरम्यान कुल 8737 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं लखनऊ में अब संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच चुका है। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 255 दर्ज की गई है। दरअसल यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बुलेटिन जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर कोविड-19 से 255 लोगों की मौत हुई।
लखनऊ। कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच सरकारी आंकड़े अब राहत बताने लगे है। कहा जा रहा है कि यूपी में अब कोरोना की रफ्तार मंद पड़ने लगी है। मंगलवार को दर्ज आंकडों के मुताबिक सूबे में बीते 24 घंटों के दरम्यान कुल 8737 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं लखनऊ में अब संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच चुका है।
वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 255 दर्ज की गई है। दरअसल यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बुलेटिन जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर कोविड-19 से 255 लोगों की मौत हुई। वहीं अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,072 हो गई है।
बताया गया कि सबसे ज्यादा 20 मौतें मेरठ में दर्ज की गई हैं। इसके अतिरिक्त लखनऊ में 19, कानपुर नगर में 12, सहारनपुर में 11 और आगरा में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। बताया गया कि बीेते 24 घंटों में कोविड के 8,737 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दरम्यान 21,108 मरीज संक्रमण रिकवर हुए हैं।
बताया गया कि अब तक सबसे अधिक 502 नए संक्रमित राजधानी लखनऊ में मिले हैं। वहीं मेरठ में 453, सहारनपुर में 374, गौतम बुद्ध नगर में 345 और मुजफ्फरनगर में 337 कोविड के नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि दर्ज की गई है। यूपी में फिलवक्त तकरीबन एक लाख 36 हजार 342 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सूबे में बीते 24 घंटों के दरम्यान 2,79,581 नमूनों की जांच की गईं। बताया गया कि प्रदेश में अब तक 16,37,663 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। इसमें से 14,83,249 मरीज पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं।