यूपी:मार्च में बढ़ेगी चीनी की मिठास, एक साथ मिलेगी तीन माह की चीनी

टीम भारत दीप |

चीनी वितरण में पोर्टिबिलिटी की सुविधा कार्डधारकों को नहीं मिलेगी।
चीनी वितरण में पोर्टिबिलिटी की सुविधा कार्डधारकों को नहीं मिलेगी।

मार्च माह में योजना के कार्डधारकों को तीन माह की चीनी एक साथ दी जाएगी। एक माह में प्रति कार्ड एक किग्रा चीनी की दर से तीन किग्रा चीनी का वितरण किया जाएगा। इसके लिए आयुक्त खाद्य एवं रसद ने डीएम व डीएसओ को पत्र भेजकर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

लखनऊ। यूपी में अंत्योदय कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल आगामी मार्च माह में योजना के कार्डधारकों को तीन माह की चीनी एक साथ दी जाएगी। एक माह में प्रति कार्ड एक किग्रा चीनी की दर से तीन किग्रा चीनी का वितरण किया जाएगा। इसके लिए आयुक्त खाद्य एवं रसद ने डीएम व डीएसओ को पत्र भेजकर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

आयुक्त खाद्य एवं रसद द्वारा डीएम व डीएसओ को भेजे पत्र के मुताबिक त्रैमास जनवरी, फरवरी व मार्च के लिए अंत्योदय योजना के सभी कार्डधारकों को चीनी का वितरण मार्च माह के राशन वितरण के साथ किये जाने का निर्देश है। एक कार्ड पर एक माह में एक किग्रा चीनी की दर से तीन माह के लिए तीन किग्रा चीनी कार्डधारकों को दी जाएगी।

चीनी का मूल्य 18 रुपए प्रति किग्रा निर्धारित किया गया है। इस तरह कार्डधारकों को तीन किग्रा चीनी के लिए कोटेदार को 54 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं चीनी वितरण में पोर्टिबिलिटी की सुविधा कार्डधारकों को नहीं मिलेगी। उन्हें अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त करना होगा। बताया गया कि जिले में वर्तमान में अंत्योदय योजना के कुल 70375 कार्डधारक हैं।

जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 69973 व शहरी क्षेत्र के 402 कार्डधारक शामिल हैं। 5 मार्च से वितरण की अंतिम तिथि तक अपनी कोटे की दुकान से वह चीनी प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि अक्तूबर 2020 में अंत्योदय कार्डधारकों को तीन माह की चीनी का वितरण किया गया था।

त्रैमास अक्तूबर, नवम्बर व दिसम्बर के लिए एक साथ तीन किग्रा चीनी वितरित की गई थी। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार के मुताबिक मार्च माह में अंत्योदय कार्डधारकों में चीनी का वितरण पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कराया जाएगा।
 


संबंधित खबरें