यूपीः 31661 शिक्षक भर्ती का GO जारी, कोई वीक प्वाइंट नहीं छोड़ेगी सरकार, यूं मिलेंगे नियुक्ति पत्र
अपडेट हुआ है:
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से महानिदेशक स्कूल शिक्षा और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान 31661 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के पूर्व में निर्गत आदेशों के अधीन रहेगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग की 69 हजार शिक्षक भर्ती में से 31661 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी हो गया है। इस प्रक्रिया में पूर्व में बनी लिस्ट के आधार पर ही शिक्षकों को जनपद आवंटन और नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। दोबारा कोर्ट के झंझट से बचने के लिए विभाग ने पहले ही कदम उठाने की तैयारी कर ली है।
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से महानिदेशक स्कूल शिक्षा और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान 31661 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के पूर्व में निर्गत आदेशों के अधीन रहेगी।
इसके साथ ही बताया गया है कि भर्ती के निए पूर्व में आवंटित जनपद की लिस्ट में से हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों को आनुपातिक रूप से पदों की संख्या कम करते हुए नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे। एक बार फिर से भर्ती कोर्ट में न फंसे इसलिए विभाग ने पहले ही हाईकोर्ट इलाहाबाद और लखनऊ बेंच में कैविएट दाखिल करने का आदेश दिया है।