यूपी: फिर बढ़ी चिन्ता,27426 नए कोरोना मरीज, लखनऊ में 6598 मिले नए संक्रमित
शुक्रवार को यूपी में बीते 24 घंटों के अन्दर 27,426 नए केस सामने आए। वहीं राजधानी लखनऊ में इस दरम्यान 6598 नए संक्रमित मिले है। अब यूपी में एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख के पास पहुंच गई है। जबकि इस दौरान 103 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
लखनऊ। यूपी में कोरोना की रफ्तार दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। आए दिन आ रहे संक्रमण के नए आंकड़े चिन्ता बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को यूपी में बीते 24 घंटों के अन्दर 27,426 नए केस सामने आए। वहीं राजधानी लखनऊ में इस दरम्यान 6598 नए संक्रमित मिले है।
अब यूपी में एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख के पास पहुंच गई है। जबकि इस दौरान 103 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बताया गया कि कोरोना का सबसे अधिक कहर प्रदेश के चार जिले लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में दिख रहा है। इन चारों जिलों में आज 12 हजार से अधिक मरीज बढ़े हैं।
कहा जा रहा है कि यूपी में कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह होती दिख रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट ने एक बार फिर लोगों को चिन्ता में डाल दिया है। बताया गया कि बीते 24 घंटे में 27426 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
दरअसल गुरुवार से तुलना की जाए तो 4987 अधिक संक्रमित केस मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 103 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। इधर राजधानी लखनऊ का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 6598 नए केस सामने आए हैं।
बताया गया कि यहां इस दौरान 35 लोगों की मौत हुई है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2344 नए संक्रमित मिले हैं। इसी तरह प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में गुरुवार को लखनऊ में 5183, वाराणसी में 1859, प्रयागराज में 1888 और कानपुर में 1263 नए संक्रमित मिले थे।
वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 23,307 टेस्ट किए गए। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में कोविड हॉस्पिटल में परिवर्तित करने का निर्देश दिया गया है।
सीएम योगी ने इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को सौंपी है।