यूपीः लाॅकडाउन में दर्ज मुकदमों पर योगी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

टीम भारत दीप |

मुकदमों को वापस लेने का निर्णय किया है।
मुकदमों को वापस लेने का निर्णय किया है।

योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए मुकदमों को रद्द करने का आदेश दिया है। बताते चलें कि इससे पहले सिर्फ व्यापारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे रद्द किए गए थे। बताया गया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के ढ़ाई लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश  की योगी सरकार व्यापारियों के बाद अब आम लोगों पर मेहरबान हो गई है। सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान नियम तोड़ने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने का निर्णय किया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए मुकदमों को रद्द करने का आदेश दिया है।

बताते चलें कि इससे पहले सिर्फ व्यापारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे रद्द किए गए थे। बताया गया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के ढ़ाई लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। बताया गया कि मुकदमों के कारण पुलिस और कचहरी के चक्कर लगा रहे यूपी के लाखों लोगों व व्यापारियों को जल्दी ही इससे छुटकारा मिल जाएगा।

बताया गया कि इससे पहले सरकार ने प्रदेश भर के व्यापारियों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान दर्ज हुए मुकदमें वापस लिए जाने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद कानून मंत्री बृजेश पाठक ने व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों का ब्योरा जुटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। दरअसल राज्य सरकार का मानना है कि कोविड के मुकदमों से आम लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

बताया गया कि अब प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि मुकदमें रद्द कर दिए जाएं। बताते चलें कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन के उल्लंघन में प्रदेश के हजारों व्यापारियों के साथ आमजन के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज किए गए थे।

सरकार के इस निर्णय के बाद अब यूपी देश का पहला राज्य बन गया है जिसने व्यापारियों व आमजनता पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने का फैसला लिया है।


 


संबंधित खबरें