यूपी: प्रतियोगी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने की तैयारी में योगी सरकार, ये है प्लान

टीम भारत दीप |

अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पंजीकृत होना आवश्यक होगा।
अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पंजीकृत होना आवश्यक होगा।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी प्रतियोगी छात्रों को फ्री टैबलेट देने का निर्णय लिया है। बताया गया कि लखनऊ स्थित भागीदारी भवन में प्रमुख सचिव समाज कल्याण के.रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश भी जारी किए गए हैं।

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी प्रतियोगी छात्रों को फ्री टैबलेट देने का निर्णय लिया है। बताया गया कि लखनऊ स्थित भागीदारी भवन में प्रमुख सचिव समाज कल्याण के.रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में हुई  बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश भी जारी किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान मुख्य सचिव के. रविंद्र नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अध्ययनरत अभ्यर्थियों को बेहतर शिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा। बताया गया कि इससे अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और वे विभिन्न पदों पर चयनित होने के लिए सक्षम हो सकेंगे।

उनके मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ऐसे अभ्यर्थी जो न्यूनतम शैक्षिक अर्हता रखते हैं, उन्हें निःशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। इस बाबत के. रविंद्र नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि निःशुल्क टैबलेट के लिए अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पंजीकृत होना आवश्यक है।

बताया गया कि के. रविंद्र नायक ने इस दरम्यान भागीदारी भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कोचिंग संस्थान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत छात्रों को विभिन्न प्रत्योगिता परीक्षाएं जैसे एनडीएस, सीडीएस, नीट, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, और जे ई ई जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाती है।

इसके अतिरिक्त ई लर्निंग प्लेटफॉर्म की मदद से विभिन्न अधिकारियों के जरिए वीडियो के माध्यम से मार्गदर्शन भी किया जाता है। बताया गया कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए छात्रों के लिए लाइव सेशन और सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं। वहीं प्रश्न—उत्तर के जरिये भी छात्र अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

बताया गया कि  मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विद्यार्थी घर बैठे भी अपनी कोचिंग क्लास कर सकते हैं।
 


संबंधित खबरें