यूपीपीएससी-2019 का परिणाम घोषित, मिले 434 नए अफसर, विशाल सारस्वत टाॅपर

टीम भारत दीप |

यूपीपीएससी-2019 का अंतिम चयन परिणाम घोषित हो गया हैं।
यूपीपीएससी-2019 का अंतिम चयन परिणाम घोषित हो गया हैं।

घोषित परिणाम के अनुसार मथुरा के विशाल सारस्वत ने बाजी मारते हुए पीसीएस-2019 के टॉपर बने हैं। वहीं प्रयागराज नैनी के युगांतर त्रिपाठी दूसरे स्थान तथा तीसरे स्थान पर लखनऊ की पूनम गौतम रही है। बताया गया कि इस परीक्षा में 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

प्रयागराज । यूपी लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी-2019 का अंतिम चयन परिणाम घोषित हो गया हैं। घोषित परिणाम के अनुसार मथुरा के विशाल सारस्वत ने बाजी मारते हुए पीसीएस-2019 के टॉपर बने हैं।

वहीं प्रयागराज नैनी के युगांतर त्रिपाठी दूसरे स्थान तथा तीसरे स्थान पर लखनऊ की पूनम गौतम रही है। बताया गया कि इस परीक्षा में 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। बताते चलें कि यह एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 25 प्रकार की सेवाओं के चयन हुआ है।

जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर 2020 को पीसीएस मेन्स 2019 का रिजल्ट जारी हुआ था। मुख्य परीक्षा में 811 सफल घोषित किए गए थे। वहीं 28 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 के बीच साक्षात्कार आयोजित हुआ था।

बताया गया कि साक्षात्कार में 3 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। वहीं रिजल्ट यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट  पर देखा जा सकता है।
 


संबंधित खबरें