यूपीपीएससी का नया कैलेंडर: 24 अक्टूबर को होगी पीसीएस—प्री की परीक्षा,कुल 14 परीक्षाओं की तारीखें जारी
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अब अपनी परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है।जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को कुल 14 परीक्षाओं की तारीखें जारी हैं। इसी क्रम में पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी।
प्रयागराज। कोरोना की दूसरी लहर में मचे हाहाकार के बीच अब दूसरी हर कमजोर पड़ती दिखाई देने लगी है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने भी अपना सत्र पटरी पर लाने का कार्यक्रम तय कर लिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अब अपनी परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को कुल 14 परीक्षाओं की तारीखें जारी हैं। इसी क्रम में पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। बताया गया कि इसी तरह अन्य परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक कराई जाएंगी। बताया गया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मचे हाहाकार के बीच आयोग ने पीसीएस सहित कई परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।
इस कारण अब संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करना पड़ा है। बताया गया कि यूपीपीएससी ने गुरुवार को 2021 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके तहत अब पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित थी। बताया गया कि कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।
वहीं संशोधित कैलेंडर में स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 की भर्ती बढ़ाई गई है। इधर अन्य परीक्षाओं की तारीखों में बड़ा हेरफेर हुआ है। जानकारी के मुताबिक खास बात यह है कि संशोधित कैलेंडर में 10 अप्रैल, 2022 तक होने वाली कुल 14 परीक्षाओं के कार्यक्रमों जारी किया गया है। इससे पहले के वार्षिक कैलेंडर में दिसंबर तक ही परीक्षाएं होनी थी।
बताया गया कि कोरोना के कारण यूपीपीएससी ने अप्रैल से जून तक प्रस्तावित समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।
इसी कारण 17 अप्रैल को प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020, 23 मई को प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019, 30 मई को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 व 13 जून को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021,
तथा सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 को स्थगित किया गया था। बताया गया कि अब दोबारा स्थिति सामान्य होने पर फिर परीक्षा कराने की कवायद शुरू हुई है। जारी कैलेंडर के मुताबिक 25 जुलाई को यूनानी चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018 से परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
बताया गया कि अप्रैल तक आयोग कुल 14 परीक्षाएं कराएगा। वहीं 15 जनवरी, 2021 को जारी किए हुए कैलेंडर में 16 परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। इनमे से तीन परीक्षाएं कराई भी जा चुकी हैं। इस बाबत यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के मुताबिक आवश्यकता पड़ने पर परीक्षा कैलेंडर में परिवर्तन भी हो सकता है।