यूपीएसएसएससी: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में नकल कराते निरीक्षक पकड़ा गया, प्रश्न पत्र अपलोड

टीम भारत दीप |

आयोग परीक्षा केंद्र की गतिविधि की लाइव देख रहा था।
आयोग परीक्षा केंद्र की गतिविधि की लाइव देख रहा था।

आयोग ने सोमवार को परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की और सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल होने का दावा किया। आयोग 70 हजार सीसीटीवी कैमरों के जरिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष की परीक्षा व्यवस्था की लाइव निगरानी की।

लखनऊ। यूपी में मंगलवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराई गई। प्रदेश भर के 2,254 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। पीईटी की दूसरी पाली में आयोग के कमांड सेंटर से परीक्षा कक्ष में लगे कैमरे के जरिए नकल कराते एक कक्ष निरीक्षक पकड़ा गया है।

आयोग ने सोमवार को परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की और सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल होने का दावा किया। आयोग 70 हजार सीसीटीवी कैमरों के जरिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष की परीक्षा व्यवस्था की लाइव निगरानी की।

तैयारियों को लेकर आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने कहा था कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा में 20,72,903 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्र, वहां के प्रत्येक परीक्षा कक्ष व संवेदनशील स्थल आयोग के कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। आयोग परीक्षा केंद्र की गतिविधि की लाइव देख रहा था।

प्रश्न पुस्तिकाओं के आठ-आठ सीरीज पोर्टल पर लोड

मंगलवार को हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की प्रश्न पुस्तिका की आठ-आठ सीरीज विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जिसे अभ्यर्थी देख सकते है। यह सीरीज 4 सितंबर 2021 तक दिखाई देंगे। ऐसे परीक्षा देने वाले छात्र आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्रश्न पुस्तिका को देख सकते है। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें