यूपीएसएसएससी प्रारम्भिक परीक्षा आज दो पालियों में होगी, सीसीटीवी से होगी लाइव निगरानी
अधीनस्थ चयन आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा पीईटी मंगलवार को 2.254 केंद्रों पर दो पालियों में प्रदेश भर में होगी। आयोग ने सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में बताया कि इस परीक्षा की निगरानी के लिए सत्तर हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
लखनऊ। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी परीक्षा (PET) की परीक्षा आज यानि मंगलवार को दो पाली में होगी। यह परीक्षा पहले 20 अगस्त को होनी थी, जिसे टाल दिया गया था।
यह परीक्षा दो पाली में होगी पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यूपी के 75 जिलों में होने वाली परीक्षा (UPSSSC PET Recruitment 2021 Exam) में 2072903 उम्मीदवार शामिल होंगे।
प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी परीक्षा (PET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 मई, 2021 को शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2021 थी।
आयोग (UPSSSC) ने हाल ही में कहा था कि लगभग 17,000 पदों को भरने का रिजल्ट नवंबर 2021 में घोषित किया जाएगा, दिसंबर में 1500+ पदों के रिजल्ट, जनवरी 2022 में 900+ पदों, फरवरी में 2900+ पदों का रिजल्ट और मार्च में 5000+ पदों का रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
नकल रोकने यह व्यवस्था की गई है
अधीनस्थ चयन आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा पीईटी मंगलवार को 2.254 केंद्रों पर दो पालियों में प्रदेश भर में होगी। आयोग ने सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में बताया कि इस परीक्षा की निगरानी के लिए सत्तर हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
प्रत्येक कक्ष की लाइव निगरानी होगी। आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया कि 75 जिलों में 2072903 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक संवेदनशील केंद्र की लाइव निगरानी की जाएगी। परीक्षा संबंधी सारे जरूरी निर्देश केंद्र प्रभारियों को दे दिए गए है।
इसे भी पढ़ें...