यूपीटीईटी आज, आगरा में 65 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा,यह सावधानी जरूरी
परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक 80 केंद्रों पर होगी। इसमें प्राथमिक स्तर के 39,351 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5 बजे तक 55 केंद्रों पर होगी।
आगरा। उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) आज कराई होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आगरा में कुल 65,328 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी दी कि परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में नहीं शामिल होने दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के बाद 45 मिनट पहले से प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा।
सर्विलांस के माध्यम से होगी निगरानी
परीक्षा को लेकर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में एडीएम सिटी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई थी, परीक्षा केंद्रों की सर्विलांस के माध्यम से प्रदेश स्तर पर बने कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।
यह रहेगा परीक्षा का समय
परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक 80 केंद्रों पर होगी। इसमें प्राथमिक स्तर के 39,351 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5 बजे तक 55 केंद्रों पर होगी। इसमें उच्च प्राथमिक स्तर के 25,977 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।
नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। एक पर्यवेक्षक माध्यमिक शिक्षा विभाग और एक जिला प्रशासन नियुक्त करेगा। प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेगा। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मौजूद रहे।
अभ्यर्थी के लिए यह जरूरी
- ब्लैक बाल पेन ही अपने साथ ले जाना है, इसके अलावा कुछ नहीं।
- एक पहचानपत्र फोटो युक्त ले जाना है।
- बीएड या बीटीसी की किसी सेमेस्टर की अंकतालिका भी ले जाना होगी।
इसे भी पढ़ें...