अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने को राजी, रखी यह शर्त
चुनाव के बाद ट्रंप ने हार मानने से इनकार करते हुए चुनावी परिणामों को कई बार गलत ठहराने का प्रयास किया । उन्होंने बैलेट चोरी होने जैसी कहानियां गढ़ी और बेबुनियाद कानूनी चुनौतियां भी दीं लेकिन बात नहीं बन पाई।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने को अब राजी हो गए है। लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है। ट्रंप ने पहली बार कहा कि वह व्हाइट हाउस छोड़ देंगे अगर जो बाइडेन के आधिकारिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित होने की पुष्टि हो जाएगी।
हालांकि, इसके बावजूद ट्रंप ने एक बार फिर चुनाव में ‘धांधली’ का आरोप लगाया है। बताते चलें कि अमेरिका चुनाव के बाद ट्रंप ने हार मानने से इनकार करते हुए चुनावी परिणामों को कई बार गलत ठहराने का प्रयास किया है।
उन्होंने बैलेट चोरी होने जैसी कहानियां गढ़ी और बेबुनियाद कानूनी चुनौतियां भी दीं लेकिन बात नहीं बन पाई। और अमेरिकी अदालत ने उनकी तमाम दलीलों को खारिज कर दिया। वहीं संवाददाताओं के यह पूछने पर कि इलेक्टोरल कॉलेज वोट से जो बाइडेन की जीत की पुष्टि हुई है पर क्या वह व्हाइट हाउस छोड़ देंगे?
इस पर ट्रंप ने कहा कि निश्चित रूप से मैं ऐसा करूंगा और आप जानते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब से लेकर 20 जनवरी तक बहुत से चीजें होंगी। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद पहली बार संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया।
पर उन्होंने बिना कोई सबूत दिए हुए एक बार फिर कहा है कि चुनाव में धोखाधड़ी हुई थी।