उत्तराखंड बोर्ड रिज़ल्ट: 10वीं में गौरव सकलानी और 12वीं में ब्यूटी वत्सल टॉपर

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

एनआईसी की वेबसाइट पर परिणाम जारी होंगे। 
एनआईसी की वेबसाइट पर परिणाम जारी होंगे। 

रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हो सकेगा, क्योंकि यह वेबसाइट खराब है, जिसकी वजह से एनआईसी की वेबसाइट पर परिणाम जारी होंगे। 

एजुकेशन डेस्क। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई है। बता दें कि इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं किए गए हैं। परिणाम एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। 

12वीं कक्षा में इस बार छात्राओं ने 83.63 फीसदी और छात्रों ने 76.68 फीसदी अंक हासिल किए है।12वीं कक्षा में जसपुर की ब्यूटी वत्सल 483 अंक के साथ पहले स्थान पर रहीं। जबकि नैनीताल के युगल जोशी 477 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद ऋषिकेश के राहुल यादव 475 अंक, टिहरी के सार्थक मैठानी- 475 अंक, चमोली के वैभव थपलियाल- 475 अंक, रानीखेत अल्मोड़ा के दीपक सती- 475 अंक, नैनीताल के मुकेश उपाध्याय- 475 अंक, हरिद्वार के आकाश- 474 अंक, हरिद्वार के अर्पित त्रिपाठी- 474 अंक, टिहरी प्रशांत चमोली- 474 अंक रहे। 

10वीं कक्षा में  टॉपर्स लिस्ट में गौरव सकलानी ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि जिज्ञासा दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं शिवानी रावत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके बाद तनुज, लक्षित सिंह बिस्ट, आंचल, ओम प्रपन दीप, विवेक कुमार दिवाकर, अकाश कुमार और सुमित राणा ने बाज़ी मारी। 

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए Uaresults.nic.in बेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।  


संबंधित खबरें