वैलेंटाइन डेः हिन्दू संगठनों की धमकी के बाद सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का पहरा
लखनऊ के दो दर्जन इलाकों में पुलिस की एफआवी समेत 14 टीमें लगाई गई हैं। ज्वांइट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर नवीन अरोरा का कहना है किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ। वैलेंटाइन डे का हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध किए जाने के कारण कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए पुलिस राजधानी के पार्काें और माॅल्स पर पहरा दे रही है। पुलिस ने भी प्रेमी युगल को हिदायत दी है कि वे अगर उन्हें किसी सार्वजनिक जगह पर अश्लील हकरतें करते हुए पकडा जाएगा तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ के दो दर्जन इलाकों में पुलिस की एफआवी समेत 14 टीमें लगाई गई हैं। ज्वांइट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर नवीन अरोरा का कहना है किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वैलेंटाइन डे को लेकर राजधानी में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए। सभी सार्वजनिक स्थानों, पार्को में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया। आज पिंक मोबाइल टीम को भी अलर्ट किया गया है। किसी भी संगठन द्वारा विरोध के मद्देनजर जोन वार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
भीड़भाड़ इलाकों में पुलिस तैनात
कहा कि प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के साथ सार्वजनिक स्थानों और पार्कों में अश्लीलता फैलाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। विरोध करने वाले तमाम संगठनों को पुलिस ने हद में रहने की दी चेतावनी। सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों माल, सिनेमा, पार्कों स्कूलों के पास पुलिसकर्मियों के साथ महिला फोर्स तैनात हैं।
पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि अगर प्रेमी युगलों को सड़कों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाते हुए पाया गया तो हम अपना काम करेंगे। पहले सब कार्य कानून के दायरे में होंगे अगर नहीं माने तो फिर इनका सहारा लिया जाएगा।
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इस वर्ष फरमान जारी करके कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने वालों को सबक सिखाएंगे। इसके लिए हिंदू महासभा ने आज एक बैठक की है, जिसमें 14 फरवरी की रणनीति तय की गई है। मीटिंग में कहा गया है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के नाम पर जो लोग अश्लीलता परोसते हैंए वो इस बार वैलेंटाइन डे मनाने की जगह पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं।