वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में पीएम मोदी के साथ ही लोकार्पण समारोह में 18 मुख्यमंत्री होंगे शामिल
इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक, पुदुचेरी की सरकारों की ओर से 13 दिसंबर के कार्यक्रम में शामिल होने की प्राथमिक सूचना शासन को भेज दी गई है।
वाराणसी। धर्मनगरी काशी के देव बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम बनकर तैयार है,इसके रंग-रोगन का आखिरी दौर चल रहा है। बाबा के दरबार का लोकार्पण 13 दिसंबर को होना है, इस कार्यक्रम के लिए दो दिन तक पीएम मोदी काशी में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पीएम के साथ ही 18 राज्यों के मुख्यमंत्री बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। दरअसल लोकार्पण के कार्यक्रम के उपरांत काशी में मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन प्रस्तावित है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 18 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। पीएम मोदी के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता, अखंडता और एकता का संदेश देंगे।
14 को होगा मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार काशी की सांस्कृतिक विरासत में भागीदार बनने के बाद 14 को काशी विश्वनाथ धाम में सभी मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होगा।
इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक, पुदुचेरी की सरकारों की ओर से 13 दिसंबर के कार्यक्रम में शामिल होने की प्राथमिक सूचना शासन को भेज दी गई है।
आपकों बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अगले दिन 14 दिसंबर को मंदिर चौक पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होना है। इसमें भाजपा के साथ ही गठबंधन वाले दलों को आमंत्रण भेजा गया है।
17 को महापौर का सम्मेलन
इसी क्रम में एतिहाकि नगरी काशी विश्वनाथ धाम में देशभर के प्रमुख शहरों के महापौर भा एकत्रित होंगे। 17 दिसंबर को प्रस्तावित महापौर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे।
इस सम्मेलन में देशभर के प्रमुख शहरों के महापौर धाम के मंदिर चौक पर एकजुट होंगे। यहां प्रधानमंत्री के समक्ष महापौर अपने -अपने शहरों में कराए गए हेरिटेज रिज्युवीनेशन (विरासत का जीर्णोद्धार) के लिए किए जा रहे कार्याें को बताएंगे।
23 दिसंबर को भी वाराणसी आएंगे पीएम
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 23 दिसंबर तक तीन बार काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे पीएम मोदी 13 दिसंबर को महादेव का भव्य दरबार भक्तों को समर्पित करने के बाद 23 दिसंबर को किसानों से संवाद के लिए दोबारा काशी आएंगे।
घरों को झालरों से सजाएं और दीप जलाएं लोग
प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होना है।
इसे भी पढ़ें...