वाराणसी: पीएम मोदी आज काशी से करेंगे पूर्वांचल में चुनावी प्रचार का आगाज, भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश

टीम भारत दीप |

पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पीएम करेंगे संवाद।
पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पीएम करेंगे संवाद।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपीजी सहित जिला, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान सहित मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भाजपा ने इस कार्यक्रम का नाम बूथ विजय सम्मेलन रखा है।

वाराणसी । आज प्रदेश में पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करके पूर्वांचल में प्रचार का सिलसिला तेज करेंगे। यहां पीएम जिले के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करके पूर्वांचल में चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे। इसके साथ ही 30 मंडलों के 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद और चुनावी प्रबंधन की रणनीति का मंत्र भी देंगे।


प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपीजी सहित जिला, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान सहित मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भाजपा ने इस कार्यक्रम का नाम बूथ विजय सम्मेलन रखा है।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर दोपहर साढ़े तीन बजे आने के बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे और यहीं से सड़क मार्ग से विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। संवाद के बाद वह शाम को पांच बजे लौट जाएंगे। मालूम हो कि पूर्वांचल को यूपी की सत्ता सौंपने वाला क्षेत्र कहा जाता है।

अब तक चुनावी आंकड़े जो है उसके अनुसार जिसने पूर्वांचल को साध लिया उसे यूपी की सत्ता मिल गई, इसलिए बीजेपी पूरी ताकत के साथ पूर्वांचल में लड़ रही है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें