फास्टैग को लेकर वाहन मालिकों को मिली राहत,15 फरवरी तक बढ़ाई गई डेडलाइन

फास्टैग की डेडलाइन सरकार ने जनवरी 2021 से बढ़ाकर अब 15 फरवरी 2021 कर दी है। पहले फास्टैग की डेडलाइन 1 जनवरी 2021 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब चार पहिया वाहन मालिकों को फास्टैग लगवाने के लिए डेढ़ महीने का समय सरकार की तरफ और दिया गया है।
लखनऊ। फास्टैग को लेकर वाहन मालिकों को राहत मिली है। फास्टैग की डेडलाइन सरकार ने जनवरी 2021 से बढ़ाकर अब 15 फरवरी 2021 कर दी है। पहले फास्टैग की डेडलाइन 1 जनवरी 2021 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब चार पहिया वाहन मालिकों को फास्टैग लगवाने के लिए डेढ़ महीने का समय सरकार की तरफ और दिया गया है।
कोरोना दौर में भी होगा बचाव
उत्तर प्रदेश एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित के मुताबिक सभी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवाएं और लास्ट डेट का इंतजार न करें। इससे समय और ईंधन की बचत होती है। यह भी कहा गया कि इससे इन दिनों कोरोना महामारी से भी बचाव होता है, क्योंकि आपको कैश छूने की जरूरत नहीं पड़ती है।
यहां करें आवेदन
बताया गया कि फास्टैग बनावने के लिए वाहन मालिक www.fastag.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फास्टैग को रिचार्ज के लिए कई बैंकों के जैसे आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक में व्यवस्था की है, कि ग्राहक कुछ हि क्लिक में फास्ट टैग खरीद सकते हैं, इससे 50 रुपए का कैशबैक लाभ भी मिलेगा।
बताते चले कि इससे पहले 31 दिसंबर 2021 की रात 12 बजे के बाद सभी टोल प्लाजा पर कैश कलेक्शन बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था। फिर बाद में सरकार ने वाहन मालिकों को राहत देते हुए अब 15 फरवरी 2021 तक अपनी गाड़ी पर फास्टैग लगवाने का आदेश जारी किया है।