शर्मनाकः प्रेम संबंधों के शक में महिला और विकलांग पुरुष के मुंह पर पोती कालिख, जूते की माला डालकर घुमाया

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

गले में जूते की माला डालकर घुमाने का मामला सामने आया है।
गले में जूते की माला डालकर घुमाने का मामला सामने आया है।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कानपुर के एडीजी ने पुलिस को तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।

कन्नौज। कन्नौज के एक गांव में महिला और विकलांग पुरुष के मुंह पर कालिख पोतकर और गले में जूते की माला डालकर घुमाने का मामला सामने आया है। गांव वालों का कहना है कि महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए थे। 

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कानपुर के एडीजी ने पुलिस को तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। 

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक गांव में झुंड बनाकर खड़े लोग एक महिला और पुरुष के मुंह पर कालिख पोतते नजर आए। गांव वालों ने पहले दोनों का सिर मुंडवा दिया था। इसके बाद गले में जूतों की माला भी पहना दी और गांव में घुमाया। 

वीडियो में लोग पुरुष को महिला का रिश्ते का जीजा बता रहे हैं और दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात कर रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने महिला और पुरुष को एक साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। 

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सपा एमएलसी सुनील साजन ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया। इधर मामले में कानपुर के एडीजी ने पुलिस को घटना की जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। ऐसी घटना एक सभ्य समाज के माथे पर कलंक के समान है। 


संबंधित खबरें