खौफ में जी रहे चंदौली के ग्रामीणों को अब मिला सुकून, वन विभाग ने मुश्किल दूर की

टीम भारत दीप |

मगरमच्छ को सड़क पर देखा तो हाथ-पांव फूल गए।
मगरमच्छ को सड़क पर देखा तो हाथ-पांव फूल गए।

वन विभाग की टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ पर काबू पाया और फिर उसे चंद्रप्रभा बांध में छोड़ दिया। इसके साथ ही गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित लतीफशाह बांध के पास रिहायशी इलाके में एक मगरमच्छ के आ जाने से ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल गए। मगरमच्छ ने इस दौरान कई मवेशियों को शिकार भी बना लिया था। जब गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वन विभाग को सूचना दी। 

वन विभाग की टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ पर काबू पाया और फिर उसे चंद्रप्रभा बांध में छोड़ दिया। इसके साथ ही गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। 

दरसल चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध से इलाके में एक बड़ा नाला है जो बांध से मिलता है। नाले के सहारे 12 फीट से बड़ा मगरमच्छ बांध से निकलकर रिहायशी इलाके में आ गया था। इसी दौरान अचानक लोगों के मवेशी गायब होने लगे। 

जिस पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की लेकिन मगरमच्छ शिकार करने के बाद उसी नाले में छिप जाता था, इसके चलते किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर माजरा क्या है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति ने जब इस मगरमच्छ को सड़क पर देखा तो उसके हाथ-पांव फूल गए। 

उसने इसकी सूचना गावं के अन्य लोगो को दी। गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने मगरमच्छ को रस्सी में बांधकर चंद्रप्रभा बांध में छोड़ दिया


संबंधित खबरें