यूपी में पंचायत चुनाव के पहले चरण मतदान शुरू, 18 जिलों में हो रही वोटिंग
पहले चरण के चुनाव में मतदान की बात करें तो अयोध्या, अगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिले में मतदान हो रहा है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत में गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7:00 बजे से मतदान शाम 6:00 बजे तक होगा।
पहले चरण में प्रदेश के 18 जिलों में मतदादात गांव की सरकार चुनने के लिए अपने मतों को प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
पहले चरण के मतदान में वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं आज शाम तक उन किस्मत बैलट बॉक्स में बंद हो जाएगी।
आज यहां- यहां हो रहा रहा मतदान
पहले चरण के चुनाव में मतदान की बात करें तो अयोध्या, अगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिले में मतदान हो रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर इन जिलों में 629 इंस्पेक्टर, 7946 सब इंस्पेक्टर, 15672 हेड कांस्टेबल, 61875 कॉन्स्टेबल, 1710 पीआरडी जवान, 6729 स्क्रूट सिपाही, 51 कंपनी 2 पाल्टून सिपाही, 10 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।
इस पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के 4 पदों पर होने वाले चुनाव के लिए हर वोटर को चार मतपत्र मिलेंगे। इसमें से वह अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को चुनाव कर सकता है।
प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह बैलेट पेपर पर होंगे और उसपर मोहर लगाई जाएगी। इसके बाद मतदान कर्मियों की देखरेर में उसे मतदान पेटिका में डालेगा। पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों में वोटिंग हो रही है।
बता दें कि वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे निर्धारित किया गया है। शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र में जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट डालने का मौका मिलेगा चाहे वक्त ज्यादा ही क्यों न हो जाए।
सुबह आठ बजे तक मतदान केंद्रों पर लोगों की अच्छी खासी संख्या दिखाई दे रही थी, क्योंकि लोग धूप से बचने के लिए मतदान पहले करने को प्राथमिकता दे रहे है।