यूपी में मतदान: सुबह 9 बजे तक 8% वोटिंग, राजा भैया बोले- मैं अखिलेश की सरकार नहीं बनने दूंगा

टीम भारत दीप |

अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वो चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वो चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

प्रतापगढ़ के कुंडा में वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव को सीएम नहीं बनने दूंगा। जब उनसे अखिलेश के कुंडा में कुंडी वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब पहले ही दे चुके हैं। राजा भैया ने वोट डालने के पहले बजरंगबजी की पूजा की।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में आज पांचवें चरण का मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक 8 फीसद मतदान हो चुका है। मालूम हो कि इस चरण में प्रदेश के 12 जिले की 61 सीटों पर वोटिंग जारी है। सबसे ज्यादा कौशांबी में 11.40% और सबसे कम बाराबंकी में 6.20% मतदान हुआ है। अयोध्या में बड़ी संख्या में सुबह से ही साधु-संत वोट डालने के लिए निकले। अयोध्या की सदर सीट पर 8.87% वोटिंग हुई।

अखिलेश की सरकार नहीं बनने दूंगा राजा भैया

प्रतापगढ़ के कुंडा में वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव को सीएम नहीं बनने दूंगा। जब उनसे अखिलेश के कुंडा में कुंडी वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब पहले ही दे चुके हैं। राजा भैया ने वोट डालने के पहले बजरंगबजी की पूजा की।

वहीं, अयोध्या के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे हॉट सीट कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को लोगों के आशीर्वाद से अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी। उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए उड़ी थी और अब बंगाल की खाड़ी में जाएगी।

ईवीएम में खराबी से मुसिबत

प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़, सिराथू समेत 200 से ज्यादा बूथ पर ईवीएम में गड़बडी के चलते मतदान में बाधा आई। सपा ने भी शुरुआती तीन घंटे में ईवीएम से जुड़ी 75 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की है।

अमेठी से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि प्रियंका को गलतफहमी है कि वो महिलाओं की लड़ाई लड़ रही हैं। अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वो चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

राजा भैया ने बेंती महल में बने बजरंगबली के मंदिर में परिवार के साथ पूजा की।इलाहाबाद पश्चिम की सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह ने पोलिंग एजेंट के पहुंचने से पहले मॉकपोल का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
अयोध्या में अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास ने वोट डाला। राम मंदिर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा- नो कमेंट।

पांचवें चरण में 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर 

मालूम हो कि पांचवें चरण में योगी सरकार के 6 मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा दाव पर है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहबाद पश्चिम से प्रत्याशी हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सीट से और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री रहे मुकुट बिहारी की जगह उनके बेटे और पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल भी चुनावी मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें