गांव की सरकार चुनने 20 जिलों में वोटिंग शुरू, सुबह से दिखी मतदाताओं की लाइन

टीम भारत दीप |

सोमवार को लखनऊ व वाराणसी समेत 20 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।
सोमवार को लखनऊ व वाराणसी समेत 20 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।

राजधानी लखनऊ की 494 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। करीब डेढ़ हजार मतदान केंद्र पर साढ़े दस लाख से अधिक वोटर मतदान करेंगे। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिय सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण की वोटिंग सोमवार सुबह सात बजे से बीस जिलों में शुरू हुई।  दूसरे चरण के मतदान में 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करीब 3.2 करोड़ मतदाता करेंगे। इस दौरान प्रदेश में 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग हो रही है।

आपकों बता दे कि प्रदेश के 20 जिलों में हो रहे मतदान में चार पदों के लिए कुल 2,33,616 नामांकन हुए थे। जिला पंचायत सदस्य के 787 पदों के लिए 8,024 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,653 पदों के लिए 56,874 नामांकन हुए थे।

वहीं, ग्राम प्रधान के 14,897 पदों के लिए कुल 99,404 लोगों ने दावेदारी की है। इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य के 1,87,781 पदों के लिए महज 69,314 नामांकन ही हुए थे।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को लखनऊ व वाराणसी समेत 20 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधान के 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है।

पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगह पर बैलेट बॉक्स छीने जाने और हिंसा की वारदात के कारण दूसरे दौर में सुरक्षा काफी मुस्तैद कर दी गई हैलगभग 3.2 करोड़ मतदाता 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और भीषण गर्मी के बीच सोमवार को प्रात: सात से सायं छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

इटावा में उत्साह में मतदाता

इटावा जिले में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग पहुंचना शुरू हो गए। यहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध सभी जगह पर किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह बूथों का निरीक्षण करने के निकले और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। चुनाव में 9 लाख 48 हजार 225 मतदाता मैदान में हैं। इनमें प्रधान पद के लिए 4076, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1260 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2156 व जिला पंचायत सदस्य के लिए 226 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल मिलाकर 7718 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आयोग की प्रेक्षक गरिमा यादव भी केंद्रों पर निरीक्षण करने निकली हैं।

लखनऊ की ग्राम पंचायतों में मतदान

राजधानी लखनऊ की 494 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। करीब डेढ़ हजार मतदान केंद्र पर साढ़े दस लाख से अधिक वोटर मतदान करेंगे। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिय सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किया है।

बीस हजार से अधिक कर्मचारियों को चुनाव कार्य मे लगाया गया है।  अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व बिपिन कुमार मिश्रा के मुताबिक संक्रमित वोटर चुनाव के दिन आखिर घंटे में मतदान करेंगे। इस दौरान पीठासीन अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्था मुहैय्या करायी जाएगी। 

गोंडा में एक बूथ पर आठ बूथ के मतदाता

गोंडा में त्रिस्तरीय पंचायतों में विभिन्न पदों पर किस्मत आजमा रहे 21 हजार 936 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 26 लाख 69 हजार 906 मतदाता तय करेंगे। 16 विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए 1588 मतदान केंद्रों पर 4428 मतदेय केंद्र बनाए गए हैं। जिले की 1214 ग्राम पंचायतों में ही 1588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इन्हीं मतदान केंद्रों पर ग्राम प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के लिए मतदान होगा।

पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए 1194 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। 1194 प्रधान पद के लिए आठ हजार 750 प्रत्याशी, 2084 सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 5072  प्रत्याशी और 1492 सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए सात हजार 292 प्रत्याशी और 65 सदस्य जिला पंचायत पद के लिए 836 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

सुलतानपुर में 1162 मतदान केंद्र

सुलतानपुर में ग्राम प्रधान के 979, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1136 तथा जिला पंचायत सदस्य के 45 पदों के लिए मतदान हो रहा है। यहां पर 1162 मतदान केंद्र पर 12048 कर्मचारी मतदान करा रहे हैं।

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं।  जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 21053 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 19 लाख 37 हजार 642 मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। जिला पंचायत सदस्य के 45 सीटों के लिए 1182 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधान पद के 8357, क्षेत्र पंचायत सदस्य 6976 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 4538 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

इन जिलों में मतदान

 मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, एटा, अमरोहा, बदायूं, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, गोंडा, सुलतानपुर, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़।


संबंधित खबरें