मैनपुरी में 309 पंचायतों में खाली पदों पर 12 जून को होगा मतदान, पढ़िए पूरा कार्यक्रम
अपडेट हुआ है:
सामान्य पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली रहने से 309 ग्राम पंचायतें संगठित नहीं हो पाई थी। कुछ पद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मृत्यु होने से भी खाली हो गए हैं। इन पदों पर चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 12 जून को खाली पदों के लिए मतदान किया जाएगा।
मैनपुरी। यूपी में पिछले महीने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था, लेकिन बहुत सी पंचायतों में चुनाव नहीं हुआ तो बहुत सी पंचायतों में जनप्रमिनिधियों की मौत हो जाने के कारण चुनाव नहीं हुआ था।
अब प्रदेश सरकार ने चुनाव कराने के लिए अधिसूचन जारी कर दी है। मैनपुरी की 309 ग्राम पंचायतें संगठित नहीं हो पाईं थी। इसलिए अब इन खाली पदों पर चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 12 जून को खाली पदों के लिए मतदान किया जाएगा, इसकी तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं।
सामान्य पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली रहने से 309 ग्राम पंचायतें संगठित नहीं हो पाई थी। कुछ पद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मृत्यु होने से भी खाली हो गए हैं। इन पदों पर चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 12 जून को खाली पदों के लिए मतदान किया जाएगा।
19 अप्रैल को हुआ था मतदान
जिले में कुल 549 ग्राम पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर नामांकन न आने के चलते साढ़े तीन हजार से भी अधिक सदस्यों के पद खाली रह गए थे। सदस्यों की संख्या पूरी न होने के चलते जिले की 309 ग्राम पंचायत में संगठित नहीं हो पाई थी।
इन पंचायतों में सदस्य पद के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार 6 जून को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे,वही इसी दिन शाम 5 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच भी की जाएगी।
7 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी की जा सकेगी. इसके बाद सभी को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा, नामांकन वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों में निर्वाचन के लिए 12 जून को चुनाव संपन्न कराया जाएगा। 14 जून को मतगणना होगी. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।
इसे भी पढ़ें...
- यूपी:इन और छह जिलों में 600 से कम हुए कोरोना केस, कोरोना कर्फ्यू में मिली ढील
- मुरादाबाद में वैक्सीन लगने के कुछ घंटे बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
- बहन की डोली उठने से पहले भाई की उठी अर्थी तो आंखों से नहीं रूके आंसू