पश्चिम बंगाल: अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोगों का वाहन ट्रक से टकराया 18 की मौत, 5 पांच घायल

टीम भारत दीप |

हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

श्मशान की तरफ जा रही मेटाडोर नदिया के हांसखाली इलाके के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की मेटाडोर के परखच्चे उड़ गए, वहीं 18 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए है। स्थानीया लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

आपकों बता दें कि श्मशान की तरफ जा रही मेटाडोर नदिया के हांसखाली इलाके के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की मेटाडोर के परखच्चे उड़ गए, वहीं 18 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

मालूम हो कि उत्तर 24 के परगना के बागदा से मेटाडोर में शव रखकर लोग नवद्वीप श्मशान घाट की तरफ जा रहे थे। हांसखाली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी इलाके में सड़क के किनारे खड़े ट्रक से मेटाडोर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि घने कोहरे और तेज गति की वजह से यह हादसा हुआ है। दुर्घटना का कारण जानने के लिए पुलिस अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रही है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें