पश्चिम बंगाल: ममता सरकार की छलकी ममता, कम किए पेट्रोल—डीजल के दाम

टीम भारत दीप |

पेट्रोल व डीजल के दामों ने आम जनता की दुश्वारियां बढ़ा रखी हैं।
पेट्रोल व डीजल के दामों ने आम जनता की दुश्वारियां बढ़ा रखी हैं।

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कटौती की है। आज रात से राज्य में लोगों को पेट्रोल और डीज़ल 1 रुपये सस्ता मिलेगा। इस बाबत पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कीमतें कम करने का ऐलान किया है।

कोलकाता: देशभर में आसमान छूते पेट्रोल व डीजल के दामों ने आम जनता की दुश्वारियां बढ़ा रखी हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने अपने यहां पेट्रोल—डीजल के दाम घटाकर कर जहां लोगों को राहत देते हुए एक अच्छा संकेत दिया हैं तो वहीं यहां चुनाव से पहले मचे सियासी संग्राम में अपने नंबर भी बढ़ा लिए हैं।

ऐसे में केन्द्र की मोदी सरकार पर शायद कोई दबाव पड़े और वह भी देश की जनता को कुछ राहत देने की सोचे। क्योंकि भाजपा इस बार यहां चुनाव में पूरा दम लगाने के लिए पहले से ही बिगुल फूंक चुकी है। बढ़ती पेट्रोल—डीजल की कीमतें भाजपा सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई।

वहीं ममता के इस कदम के बाद हो सकता है कि अन्य राज्य सरकारें भी इस तरह का कदम उठाकर जनता को कुछ राहत दें। बहरहाल पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कटौती की है। आज रात से राज्य में लोगों को पेट्रोल और डीज़ल 1 रुपये सस्ता मिलेगा।

इस बाबत पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कीमतें कम करने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री अमित मित्रा ने 1 रुपये टैक्स कम करने का एलान करते हुए कहा कि केंद्र टैक्स के ज़रिए एक लीटर पेट्रोल पर 32.90 रुपये कमा रही है। जबकि राज्य को सिर्फ 18.46 रुपये ही मिल रहा है।

वहीं केंद्र सरकार डीज़ल पर एक लीटर में 31.80 रुपये कमा रही है, जबकि राज्य 12.77 रुपये मिल रहे हैं। बता दें कि फिलहाल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 91.78 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं एक लीटर डीज़ल के लिए 84.56 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

बताया गया कि अब सरकार के फैसले के बाद इस कीमत में एक रुपये की कटौती हो जाएगी। जिससे वहां की जनता को कुछ राहत तो ज़रूर होगी। बताते चलें कि देशभर में लगातार 12 दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल के दाम आज नहीं बढ़ाए गए हैं। जिससे जनता ने थोड़ी राहत की सांस ली है।

दिल्ली में आज पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 80.97 प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी 12 दिन के बाद आज थमी है। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल दामों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता हैं। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।

पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल दामों में बदलाव होता है।


संबंधित खबरें