जब प्रेमी से निकाह के लिए घर वाले नहीं हुए राजी तो प्रेमिका ने उठाया यह कदम
जैसे ही युवती बस से उतरी घर वालों ने उसे दबोच लिया उसे अपने साथ ले जाना चाहती है, जबकि किशोरी घर वापस नहीं जाना चाहती थी ।इस बीच विवाद बढने लगा, मां ने अपनी बच्ची को एक थप्पड़ जड़ दिया। इससे किशोरी नाराज होकर चिलाने लगी, परिवार वालों ने उसे खींच कर कार में बैठाकर घर के लिए चल दिए।
अलीगढ़। अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल इलाके की रहने वाली किशोरी का एक रिश्तेदार से ही प्रेम संबंध हो गया। दोनों एक -दूसरे से गुपचुप मिलने लगे, जब इसकी भनक घर वालों को लगी तो वह किशोरी पर प्रतिबंध लगाने लगे।
इससे युवती अपने परिवार को अपना दुश्मन मानने लगी। गुरुवार सुबह किशोरी ने अपना घर छोड़ दिया। युवती ने प्रेमी को फोनकर उससे निकाह करने चल दी। जब घर वालों को युवती कहीं दिखी नहीं तो उसकी तलाश शुरू कर दी।
घर वालों ने प्रेमी को किया फोन
जब युवती कही नहीं मिली तो घर वालों परेशान होकर बेटी के प्रेमी को फोन किया। प्रेमी ने बताया कि युवत का फोन आया था, उसने निकाह के लिए बुलाया वह इतने बजे तक फला जगह पहुंच जाएगी इसके बाद हम निकाह कर लेंगे।
इसके बाद परिजन एक कार लेकर उस जगह पहुंच गए, जहां वह अपने प्रेमी से मिलने वाली थी। जैसे ही युवती बस से उतरी घर वालों ने उसे दबोच लिया उसे अपने साथ ले जाना चाहती है, जबकि किशोरी घर वापस नहीं जाना चाहती थी ।
इस बीच विवाद बढने लगा, मां ने अपनी बच्ची को एक थप्पड़ जड़ दिया। इससे किशोरी नाराज होकर चिलाने लगी, परिवार वालों ने उसे खींच कर कार में बैठाकर घर के लिए चल दिए। नाराज किशोरी अपने अपहरण का शोर मचाने लगी, इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।
पुलिस ने फौरन किशोरी को बचाने निकल पड़ी जब पुलिस ने वाहन को रूकवाया तो पता चला कि मामला प्रेम -प्रसंग का है और किशोरी बिना घर वालों के रजामंदी निकाह करने निकली थी।
यह है मामला
मामला बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। यहां की एक 19 वर्षीय किशोरी का अपने पिता के मामा के बेटे से प्रेम संबंध हो गए। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो इसका विरोध किया। गुरुवार को परिजनों ने किसी बात पर युवती को डांट दिया।
इस पर वह नाराज होकर घर से अलीगढ़ चली आयी। युवती के गायब होने पर स्वजन परेशान हो गए। शक होने पर उन्होंने बन्नादेवी इलाके के सारसौल स्थित रहने वाले युवक से युवती के बारे में जानकारी ली तो उसने बता दिया कि युवती बस से अलीगढ़ आ रही है और वे निकाह करने जा रहे हैं।
इस जानकारी पर युवती के स्वजन ईकाे कार लेकर आ गए और सारसौल पुलिस चौकी के पास इंतजार में खड़े हो गए। जैसे ही युवती रोडवेज बस से नीचे उतरी उसके स्वजन ने उसे पकड़ लिया।