जब प्रेमी ने शादी से किया इन्कार तो प्रेमिका बैठ गई धरने पर , फिर मान गया प्रेमी का परिवार

टीम भारत दीप |

प्रेम प्रसंग यह अनोखा मामला बरेली के शाही क्षेत्र के गनेशपुर गांव का है।
प्रेम प्रसंग यह अनोखा मामला बरेली के शाही क्षेत्र के गनेशपुर गांव का है।

दरअसल बरेली में जब एक युवक ने प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया। जिससे नाराज प्रेमिका 11 दिन पहले प्रेमी के घर आ धमकी, और शादी करने की जिद करने लगी। जिसके बाद वह अपनी भाभी के साथ वहीं धरने पर बैठ गई। प्रेमी और उसका परिवार उसे छोड़कर घर के अंदर चला गया।

बरेली। बरेली की रहने वाली एक युवती का क्षेत्र के युवक से पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक- दूसरे से मोहब्बत करने लगे थे। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी का वादा करके शारीरिक संबंध भी बना लिए थे।

जब बात शादी करने की आई तो प्रेमी पीछे हट गया। इसके बाद प्रेमिका ने हार नहीं मानते हुए प्रेमी से शादी करने के लिए उसके घर के बाहर आ धमकीं और धरने पर बैठ गई। प्रेमिका की जिद के आगे आखिरकार प्रेमी े परिवार को झुकना पड़ा और वह निकाह करने के लिए राजी हाे गया। 

दरअसल बरेली में जब एक युवक ने प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया। जिससे नाराज प्रेमिका 11 दिन पहले प्रेमी के घर आ धमकी, और शादी करने की जिद करने लगी। जिसके बाद वह अपनी भाभी के साथ वहीं धरने पर बैठ गई। प्रेमी और उसका परिवार उसे छोड़कर घर के अंदर चला गया।

मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसके बाद प्रेमी उससे निकाह के लिए राजी हो गया। गुरुवार को युवती को उसका प्यार मिल गया, जब प्रेमी के घर वालों की रजामंदी से निकाह हो गया। प्रेम प्रसंग यह अनोखा मामला बरेली के शाही क्षेत्र के गनेशपुर गांव का है।

जहां रहने वाला एक युवक का रामपुर क्षेत्र में रहने वाली युवती से पांच साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होती थीं। युवती ने शादी को कहा तो प्रेमी ने साफ मना कर दिया।पांच जुलाई को युवती अपनी भाभी के साथ गनेशपुर स्थित प्रेमी के घर पहुंच गई।

पहले तो प्रेमी व उसके घर वालों उसेने धक्के देकर भगाने का प्रयास किया, मगर वह वहीं धरना देकर बैठ गई। युवक व उसके घर वाले घर छोड़कर फरार हो गए।युवती के पिता ने थाना शाही में प्रेमी व उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी। इस दौरान युवती प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया।

, पुलिस ने युवक व उसके रिश्तेदारों पर जल्द मामला निपटाने की बात कहीं। गुरुवार को प्रेमी परिवार के साथ अपने घर पहुंचा। देर शाम दोनों का निकाह करा दिया गया। वहीं प्रेमी से निकाह होने के बाद प्रेमिका काफी खुश नजर आई। वहीं पिता ने खुशी-खुशी बेटी को विदा कर दिया।

इसे भी पढ़ें... 

  1. मुंबई में भारी बारिश से चेंबूर और विक्रोली में लैंडस्लाइड, 14 की मौत, 16 को बचाया, बचाव कार्य जारी
  2. इस बार सावन में नहीं गूजेंगे भोले के जयकारें, प्रदेश सरकार ने कावंड़ यात्रा पर लगाई रोक
  3. ललीतपुर में जन्म​दिन के दिन ​सीआरपीएफ जवान ने लगाई फांसी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

संबंधित खबरें