हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस, समीक्षा करेगा डब्ल्यूएचओ
अपडेट हुआ है:
डब्ल्यूएचओ शुरुआती रोकथाम को लेकर बार बार हाथ धोते रहने की सिफारिश कर रहा है क्योंकि हमारे हाथ ऐसी संक्रमित सतहों के संपर्क में आ सकते हैं।
इंटरनेशनल डेस्क। कोविड—19 का वायरस हवा से फैलता है या नहीं इस मसले की समीक्षा डब्ल्यूएचओ करेगा। दरअसअल, सोमवार को अमेरिकी अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' में प्रकाशित उस लेख में वैज्ञानियों ने कोरोना वायरस पर दिशा-निर्देशों में बदलाव करने को कहा है। इस रिपोर्ट में वैज्ञानिकों के हवाले से कोरोना वायरस के हवा से फैलने की आशंका पर चिंता जाहिर की गई है।
वैज्ञानिकों ने लिखा खुला पत्र
डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता तारिक जसरेविक ने कहा कि अखबार में प्रकाशित लेख के संदर्भों की तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर समीक्षा की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने डब्ल्यूएचओ को एक खुला पत्र लिखा है जिसमें वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में रहकर लोगों को संक्रमित कर सकते हैं वैज्ञानिकों ने डब्ल्यूएचओ से उसके दिशा-निर्देशों में संशोधन करने की अपील की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस एयरबोर्न यानी हवा के जरिए भी फैलता है।
घर में भी एन-95 मास्क लगाने की जरूरत
अमेरिकी अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने उक्त जानकारी अपनी रिपोर्ट में दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बचाव के लिए चहारदीवारियों में बंद रहते हुए भी एन-95 मास्क पहने रहने की जरूरत है। हालांकि वैज्ञानिकों के पत्र पर डब्ल्यूएचओ ने कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना वायरस प्रमुख रूप से संक्रमित व्यक्ति के छींकने और खांसने से निकलने वाली छोटी-छोटी बूंदों से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने, बोलने या हंसने से ये बूंदे निकलती हैं और तुरंत सतह पर बैठ जाती हैं। यही कारण है कि डब्ल्यूएचओ शुरुआती रोकथाम को लेकर बार बार हाथ धोते रहने की सिफारिश कर रहा है क्योंकि हमारे हाथ ऐसी संक्रमित सतहों के संपर्क में आ सकते हैं।
सरकारें स्थिति के हिसाब से बनाएं रणनीति
वहीं समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात संबंधी स्थितियों के प्रमुख ने कहा है कि हमें कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर से लड़ने की जरूरत है न कि इस पर ध्यान देने की कि इस संक्रमण का दूसरा दौर कब आएगा। डब्ल्यूएचओ ने जानलेवा कोरोना विषाणु से लड़ने में अहम रणनीतियों के तौर पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और साफ-सफाई रखने के साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर जोर दे रहा है। डब्ल्यूएचओ का यह भी कहना है कि सरकारों को अपने देशों में बीमारी की स्थिति के हिसाब से नीतियां बनानी चाहिए।