विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, ये रिकॉर्ड है उनके नाम

टीम भारतदीप |

पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को कहा अलविदा
पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को कहा अलविदा

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

पार्थिव ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले रहा हूं और भारी मन से अपने 18 साल के क्रिकेट के सफर का समापन कर रहा हूं ।’

35 साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल खेले है। इसके साथ ही पार्थिव पटेल ने घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हुए 194 फर्स्ट क्लास मैच खेले है। 

बता दें कि पार्थिव पटेल ने 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने थे। उन्होंने 17 साल और 153 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

पार्थिव के करियर की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद उन्होंने अपना स्थान गंवा दिया। रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए पार्थिव पटेल ने अपने टि्वटर पर पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का शुक्रिया अदा किया, जिनकी कप्तानी में पटेल ने डेब्यू किया था।

उन्होंने लिखा ''मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले रहा हूं और भारी मन से अपने 18 साल के क्रिकेट के सफर का समापन कर रहा हूं।'' पार्थिव ने कहा, ''मुझे सुकून है कि मैंने गरिमा, खेल भावना और आपसी सामंजस्य के साथ खेला। उन्होंने लिखा कि मैंने जितने सपने देखे थे, उससे ज्यादा पूरे हुए और मुझे उम्मीद है कि मुझे याद रखा जाएगा।''

पार्थिव पटेल ने लिखा, ''मैं खास तौर पर दादा का ऋणी हूं, मेरे पहले कप्तान, जिन्होंने मुझ पर काफी विश्वास जताया।'' इसके साथ-साथ उन्होंने बीसीसीआई को भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ''17 साल की उम्र में बीसीसीआई ने उन्हें खेलने का मौका दिया, उसके लिए मैं बीसीसीआई का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।''

उन्होंने कहा, ''मैं आईपीएल टीमों और उनके मालिकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे टीम में शामिल किया और मेरा ध्यान रखा।''  बात करें पार्थिव पटेल के कैरियर कि तो उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 62 कैच लपके और 10 स्टंप भी किए।

इसके साथ ही उन्होंने अपने वनडे कैरियर में 23.74 के एवरेज से 4 अर्धशतकों के साथ 736 रन बनाए। उन्होंने 30 कैच लपके और 9 स्टंप भी किए। आईपीएल के 139 मैचों में उन्होंने 22.60 के एवरेज से 2848 रन बनाए। उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए और विकेट के पीछे (85) शिकार किए।


संबंधित खबरें