ऑनलाइन लूडो के खेल में लगा बैठी दिल की बाजी, अब प्रेमी की तलाश में भटक रही शिक्षिका

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

जून 2019 में दोनों की मुलाकात हुई।
जून 2019 में दोनों की मुलाकात हुई।

युवती के जज्बातों का फायदा उठाकर युवक ने उससे पैसे ऐंठे और लॉकडाउन में अपने गांव चला आया। इसके बाद तो उसने युवती को मिलने तक से इनकार कर दिया। 

अलीगढ़। इश्क कैसे और कब हो जाए इसका पता किसी को नहीं रहता। इश्क में डूबा इंसान किस तरह बेकरार रहता है, इसकी बानगी यूपी के अलीगढ़ में देखने को मिली। अभी तक तो इश्क में आंखों की गुस्ताखियां अहम रोल निभाती थीं लेकिन ऑनलाइन दुनिया में तो बस चैटिंग से ही लोग अपना दिल हार रहे हैं। 

ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश में सामने आया। यहां गाजियाबाद की एक शिक्षिका ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान अपना दिल अलीगढ़ के एक युवक से हार बैठी। युवती के जज्बातों का फायदा उठाकर युवक ने उससे पैसे ऐंठे और लॉकडाउन में अपने गांव चला आया। इसके बाद तो उसने युवती को मिलने तक से इनकार कर दिया। 

अब वह युवती उसकी तस्वीर लेकर गांव में घर-घर तलाश कर रही है। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को समझा बुझाकर अपने साथ ले गई है। पुलिस ने स्वयं युवक की तलाश का आश्वासन उसे दिया है।
 
बताया गया है कि बुलंदशहर जिले की रहने वाली युवती गाजियाबाद के निजी स्कूल में शिक्षिका है। वह नोएडा में रहती है। युवती के अनुसार ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। खेल के दौरान उसने बताया कि वह गाजियाबाद की एक दवा कंपनी में काम करता है।
 
जून 2019 में दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद वह अपनी सहेली के घर पर 29 जुलाई 2019 को फिर से युवक से मिली। इसके बाद दोनों में प्यार परवान चढ़ गया। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों से साथ जीने और मरने की कसमें खा लीं।
 
इसके बाद युवक के मन में लालच आ गया। वह कोर्ट मैरिज के नाम पर पैसे ऐंठने लगा। एक बार 25 हजार रुपये कागजात तैयार कराने के नाम पर ले लिए। लॉकडाउन में वह अलीगढ़ स्थित अपने गांव आ गया। इसके बाद उसने फोन पर संपर्क किया तो उसने कभी न मिलने की बात कही। 

एक बार बातचीत के दौरान उसने अलीगढ़ जिले में लोधा थाना क्षेत्र में अपना गांव शिखारन बताया था। इसके आधार पर वह गांव पहुंचकर उसकी तलाश में जुटी है।

प्रेमी की तस्वीर को लेकर उसे तलाश करते हुए युवती ने खेरेश्वर चैराहे पर एक दुकानदार को तस्वीर दिखाते हुए पूछताछ की तो उसे शक हो गया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस युवती को थाने पर ले गई। 

एसओ रामवकील के मुताबिक पूछताछ में पता लगा है कि युवती शादीशुदा है। पहले पति को छोड़ चुकी है। फिलहाल उसने युवक के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच जारी है। युवक के मिलने पर पूरा माजरा सामने आएगा।


संबंधित खबरें