काम की खबर: आगरा इंटरसिटी समेत 5 जोड़ी गाड़ियां तीन महीने के लिए निरस्त, जानिए वजह
ऐसा माना गया है दिसंबर से लेकर फरवरी तक कोहरे की मार रहेगी। जिसकी वजह से ट्रेनें लेट होती है और उनको निरस्त करने पड़ता है। साथ ही एक्सीडेंट की भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में रेलवे पिछले कुछ वर्षों से कोहरे की संभावनाओं के बीच ही ट्रेनों को निरस्त करता आया है।
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण दर कम होने के बाद एक बार पटरी पर लौटी के ट्रेनों के संचालन पर एक बार फिर संकट मडरा रहा है। यह संकट है कोहरा मौसम विभाग से मिले इनपुट के बाद रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा कद उठाया।
उत्तर मध्य रेलवे ने 5 जोड़ी ट्रेनों को 3 महीने के लिए निरस्त करने का फैसला लिया है। इसमें से कानपुर-आगरा इंटरसिटी सहित शताब्दी एक्सप्रेस को शामिल किया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह से लेकर फरवरी के आखिर तक इन दोनों को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है।
ऐसा माना गया है दिसंबर से लेकर फरवरी तक कोहरे की मार रहेगी। जिसकी वजह से ट्रेनें लेट होती है और उनको निरस्त करने पड़ता है। साथ ही एक्सीडेंट की भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में रेलवे पिछले कुछ वर्षों से कोहरे की संभावनाओं के बीच ही ट्रेनों को निरस्त करता आया है। उसी क्रम में 5 जोड़ी ट्रेनें एक बार फिर निरस्त होगी। इस बात की सूचना रेलवे द्वारा यात्रियों को दे दी गई है।
यह ट्रेने हुईं निरस्त
- ट्रेन संख्या 01105 और 01106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक
- ट्रेन संख्या 02179 और 02180 आगरा इंटरसिटी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
- ट्रेन संख्या 02585 और 02586 सतरागाछी एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 1 मार्च तक
- ट्रेन संख्या 02583 और 02584 हटिया एक्सप्रेस 30 नवंबर से 28 फरवरी तक
- ट्रेन संख्या 01817 और 01818 मेरठ सिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 1 मार्च तक
इसे भी पढ़ें...