यूपी महोत्सव में आध्यात्म का शक्ति प्रदर्शन देख हजारों दर्शक चकित, 'पार्टी के साइड इफेक्ट'ने दिया ये संदेश
सोहम डिवाइन मिडबे्रन एकेडमी की निदेशक अर्चना शंकर के शिष्य रूद्र ने आध्यात्मिक शक्ति द्वारा आंखों पर कई परतों की पट्टियां बांधकर बिना देखे पढ़ना, बिना देखे लिखना और बिना देखे रंग-बिरंगे गुब्बारों का रंग बताकर उनको भेद कर हजारों दर्शाकों को आश्चर्य कर दिया।
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के सेक्टर—ओ पोस्टल ग्राउण्ड केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज लखनऊ में चल रहे यूपी महोत्सव-2020 की 15वीं सांस्कृतिक संध्या में आयोजित संत समागम में अनेक आध्यात्मिक विभूतियों(सन्त व महन्त) को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
समागम के दौरान यहां आध्यामिकता के शक्ति प्रदर्शन ने दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया। वहीं सांस्कृतिक संध्या के अगले क्रम में सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी सीमा मोदी के निर्देशन में 'पार्टी के साइड इफेक्ट्स' नाटक के मंचन के साथ तमाम प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई।
वहीं यूपी महोत्सव को आगामी 11 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है, जिसका समय यथावत रहेगा।
इससे पहले महोत्सव की 15वीं सांस्कृतिक संध्या समारोह में रवि शंकर आईएएस,अशोक बाजपेयी सांसद,प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने डाॅ आशीष् गुप्ता के संयोजन में हुए संत समागम में
संत आचार्य मगन मिश्रा, संत ज्ञानी महाराज, संत भरतदास महाराज, संत बाल व्यास, संत प्रबोधानन्द गिरी, संत शिवा नन्द,संत अवधेषानन्द,संत अमृतदास,संत राजेन्द्र त्रिवेदी,साध्वी रंगीता मणि,संत राजेशस्वरा नन्द, संत स्वामी गोविन्दाचार्य महाराज, संत उमाकान्त महाराज, संत जगदाचार्य शंख वाले बाबा,
संत ज्ञानेश महाराज, संत सन्तोषदास महाराज, संत ज्ञानेश्वर महाराज, संत अशोकानंद महाराज को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
समारोह के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा रविशंकर गुप्ता आईएएस के सुपुत्र रूद्र रविशंकर गुप्ता का आध्यात्मिक ज्ञानार्जन।
सोहम डिवाइन मिडबे्रन एकेडमी की निदेशक अर्चना शंकर के शिष्य रूद्र ने आध्यात्मिक शक्ति द्वारा आंखों पर कई परतों की पट्टियां बांधकर बिना देखे पढ़ना, बिना देखे लिखना और बिना देखे रंग-बिरंगे गुब्बारों का रंग बताकर उनको भेद कर हजारों दर्शाकों को आश्चर्य कर दिया।
इससे पहले प्रदेश सरकार द्वारा प्रद्वत कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित यूपी इस समागम में आज की सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ तनुजा सक्सेना ने अपनी सुमधुर आवाज में नैनों में बदरा छाए गीत को सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा।
इसी क्रम में तनुजा ने पग पग लिए जाऊं तोहरी बलइयां सहित अन्य गीतों को सुनाकर श्रोताओं की असंख्य तालियां अर्जित कीं। आज के समागम में मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त कुमार संकल्प ने की-बोर्ड पर आ जा सनम मधुर चांदनी, दीवाना हुआ बादल और बहारों फूल बरसाओं और डीके श्रीवास्तव ने माउथ आर्गन पर है
अपना दिल तो आवारा, छूकर मेरे मन को और लाखों है निगाह में गीत की धुन बजाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
पार्टी के साइड इफेक्ट ने दिया ये संदेश
इस अवसर पर सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सीमा मोदी के निर्देशन में पार्टी के साइड इफेक्ट्स नाटक का मंचन किया गया, जिसमें कोरोना के खिलाफ जागरूकता और महिला सशक्तिकरण को रेखांहिकत किया गया था।
मंचन में अतुल पटवा, मोहनीष सिद्दीकी, आदित्य कुमार वर्मा, गौरव सिंह, सशंक सैनी, धीरज कुमार, माला सिंह, ज्योति सिंह, जय श्रीवास्तव, अर्जुन ठाकुर, सुनील वर्मा, सुमित रस्तोगी,आर्यन सिंह आदि ने अपने उन्दा अभिनय से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का शोधपूर्ण मंच संचालन सम्पूर्ण शुक्ला और अरविन्द सक्सेना ने किया।