उत्तर प्रदेश : 27 जिलों में यास तूफान का खतरा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

टीम भारत दीप |

साइक्लोन यास 26 और 27 मई को देश के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्‍तक दे सकता है।
साइक्लोन यास 26 और 27 मई को देश के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्‍तक दे सकता है।

मौसम विभाग की ओर से संबंधित 27 जिलों के जिलाधिकारियों और राहत आयुक्त को अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से इन जनपदों के रहने वालों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहे।

लखनऊ। अभी देश ताउते तूफान के दिए घाव को भूला भी नहीं पाया है कि दूसरा शक्तिशाली तूफान यास का खतरा सिर पर मंडराने लगा है। तूफान यास देश के पूर्व तटीय इलाकों बंगाल और ओडिशा में आ सकता है।

वहीं जिसके चलते उत्तर प्रदेश में भी इसका काफी असर दिखने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने यूपी के 27 जिलों में चेतावनी दी है कि जहां इस तूफान का असर सबसे ज्यादा होगा। 

जिलाधिकारियों को किया सावधान

मौसम विभाग की ओर से संबंधित 27 जिलों के जिलाधिकारियों और राहत आयुक्त को अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से इन जनपदों के रहने वालों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहे।

मुंबई से 175 किमी दूर भारतीय जहाज डूबा, नौसेना ने 146 को बचाया , 130 लोग लापता

जिन जिलों को अलर्ट किया गया उसमें मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर का नाम शामिल है।

मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन यास 26 और 27 मई को देश के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्‍तक दे सकता है। वहीं इसको देखते हुए ताउते साइक्लोन के समय महाराष्‍ट्र और गुजरात में लगाई गई।

सात राज्यों में एक साथ तबाही मचाने वाला तूफान बना ताउते,हजारों घर हुए तबाह

एनडीआरएफ टीमों को अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जाने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि ताउते ने महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में खूब तबाही मचाई थी,जबकि इसका असर पूरे देश में देखा गया था, यूपी में भारी बारिश हुई थी।


संबंधित खबरें