योगी कैबिनेट के मंत्री के परिवार पर लगा दहेज उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता बोलीं नहीं हो रही मेरी सुनवाई
दिशा ने कहा, 'मैं दिशा टंडन पौत्र वधू लालजी टंडन हूं। मुझको आशुतोष टंडन के परिवार द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने कई जगहों पर कराने की कोशिश की लेकिन उनके पद पर रहते हुए मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं मोदी जी और योगी जी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे न्याय मिले और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।'
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बीजेपी के सांसद और एमपी के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की पौत्र वधू दिशा टंडन ने पीएम मोदी-सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। दिशा योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई की पुत्र वधू हैं।
दिशा ने अपने पत्र में दावा किया है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस शिकायत के बाद भी उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है, क्योंकि आशुतोष टंडन के राजनीतिक रसूख के आगे दिशा सुनवाई नहीं हो रही है,इसलिए दिशा ने शनिवार की देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। मंत्री और उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं।
इसके साथ ही दिशा ने पीएमओ इंडिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए अपनी पीड़ा बयां की है। आपकों बता दें कि दिशा की शादी 11 दिसंबर 2019 को अमित टंडन के बेटे आयुष टंडन के साथ हुई थी। अमित टंडन, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई हैं।
दिशा का आरोप- मेरी सुनवाई नहीं हो रही
दिशा ने कहा, 'मैं दिशा टंडन पौत्र वधू लालजी टंडन हूं। मुझको आशुतोष टंडन के परिवार द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने कई जगहों पर कराने की कोशिश की लेकिन उनके पद पर रहते हुए मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं मोदी जी और योगी जी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे न्याय मिले और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।'
जब दिशा टंडन से दैनिक भास्कर ने बात की और पूछा कि इतने बड़े परिवार में दहेज उत्पीड़न जैसी बातें थोड़ा चौंकाती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि बड़ा परिवार होता है, तो जुबान भी बड़ी होती है। बाबूजी सरल स्वभाव के और दयालु प्रवृत्ति के राजनेता थे। उनकी तरफ से ये सारी बातें नहीं थीं। ये बातें मुख्यरूप से आशुतोष टंडन और उनकी फैमिली की थीं, क्योंकि वो उनका परिवार और उनकी सब बेटियां ये डिमांड करते थे।
लखनऊ पूर्व से विधायक हैं आशुतोष टंडन
आशुतोष टंडन राजधानी लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। वर्तमान में वे भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं। इसके पहले वह तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी थे। वे भाजपा से लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। वे वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन के बेटे हैं और 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीत हासिल करके पहली बार विधानसभा पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें...