योगी ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को किया नमन, बोले- आपका बलिदान राष्ट्र सेवा के लिए करता रहेगा प्रेरित
शहीद दिवस के अवसर पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को नमन किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'अपने देशप्रेम और बलिदान से प्रेरणा की युग- युगांतर गाथा लिखने वाले महान क्रांतिकारी' शहीद - ए - आजम भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर आत्मिक नमन।'
लखनऊ। आज शहीद दिवस पर लोग देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत याद को कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग शहीद दिवस पर देश के सच्चे सपूतों के सम्मान में पोस्ट कर रहे है।
इसी क्रम में में योगी के कार्यकारी सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ने शहीद दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। आप सभी का सर्वोच्च बलिदान सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।'
अखिलेश यादव ने किया नमन
शहीद दिवस के अवसर पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को नमन किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'अपने देशप्रेम और बलिदान से प्रेरणा की युग- युगांतर गाथा लिखने वाले महान क्रांतिकारी' शहीद - ए - आजम भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर आत्मिक नमन।'
इसी क्रम में ओमप्रकाश राजभर ने भी शहीद दिवस पर भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया। ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'देश पर जान कुर्बान करने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को शहीद दिवस पर शत शत नमन।'
पूर्व डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट
इस मौके पर भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने भी शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन किया। केशव प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रति युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करने वाले क्रांतिकारी एवं अमर बलिदानी राजगुरु, सरदार भगत सिंह और सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सम्पूर्ण देश आपके बलिदान, साहस और शौर्य को नमन करता है।'
इसे भी पढ़ें...