यूथ कांग्रेस-एनएसयूआई ने बेरोजगारों के साथ बजाई ताली-थाली, पीएम-सीएम को चेताया

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

होलीगेट पर ताली-थाली बजाकर प्रदर्शन करते हुए यूथ कांग्रेस-एनएसयूआई कार्यकर्ता।
होलीगेट पर ताली-थाली बजाकर प्रदर्शन करते हुए यूथ कांग्रेस-एनएसयूआई कार्यकर्ता।

बेरोजगारों ने पांच सितंबर को ताली-थाली बजाने का आव्हान सोशल मीडिया पर काफी पहले ही कर दिया था।शहर के प्रमुख चैराहा होलीगेट पर यूथ कांग्रेस-एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर ताली-थाली बजाते हुए पीएम-सीएम को चेताया।

मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई मथुरा द्वारा होली गेट चौराहे पर बेरोजगारी, लूट, हत्या, बलात्कार एवं महंगाई के विरोध में ताली और थाली बजाकर सरकार को जगाने का कार्य किया गया। इस दौरान बेरोजगार युवक भी होलीगेट पर प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। 

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। केवल बातों का पुलिंदा साबित हुआ है। यह सरकार केवल विज्ञापन पर व लफ्फेबाजी पर टिकी हुई है। संप्रदायिकता का सहारा लेकर भारत की भोली-भाली जनता से वोट हासिल किए हैं, लेकिन आम जनता को कोई राहत प्रदान नहीं की जा रही है। आम जनता पर भारी भरकम टैक्स व जुर्माने थोपे जा रहे हैं। युवा वर्ग बेरोजगार घूम रहा है और आत्महत्या सरीखे आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर है। 

सदस्य उप्र कांग्रेस कमेटी विक्रम बाल्मीकि एवं प्रदेश महामंत्री एनएसयूआई प्रवीण ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार, योगी सरकार ने कोरोना का भय दिखाकर आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। सरकार पर नौकरशाही हावी है और दलाली के कार्य हो रहे हैं। रिश्वत का चहुंओर बोलबाला है और जनता को भय दिखा कर भारी भरकम रिश्वत ली जा रही है। योगीराज में लूट हत्या बलात्कार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस की सक्रियता जब नजर आती है। जब कोई भयावह घटना घटित हो जाती है। जनमानस महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहा है। निरीह वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्टेशन के वाहनों पर भारी-भरकम जुर्माना थोप कर पुलिस योगी सरकार को अपना गुड वर्क दिखा रहे हैं। ताली थाली कार्यक्रम में उपस्थित राहुल अरोरा, अहमद, सुनील उपाध्याय, हरीश सारस्वत, अजय मेहरा, सागर माहौर, स्वामी कुलश्रेष्ठ, गौरव मेहरा, विशाल, नितेश चावला, सनी शर्मा, पिंकू डागौर, अशोक बाल्मीकि, विकास चौधरी आदि एनएसयूआई और यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


संबंधित खबरें