रामपुर में गलत इंजेक्शन से युवक की मौत, भाई गया शिकायत करने तो थाने में पीटा, आक्रोशित ग्रमीणों ने घेरा थाना
रामपुर के टांडा क्षेत्र के मझारा गांव में एक युवक को झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस के पास शिकायती पत्र दिया तो उसको थाना प्रभारी ने पीटा।
रामपुर। प्रदेश के रामपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजन डॉक्टर की शिकायत करने जब थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी द्वारा मृतक के भाई से मारपीट का मामला सामने आया।
पुलिस के इस व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह थाना पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया। जानकारी के अनुसार रामपुर के टांडा क्षेत्र के मझारा गांव में एक युवक को झोलाछाप डॉक्टर के कथित रूप से गलत इंजेक्शन लगा दिया इससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस के पास शिकायती पत्र दिया तो उसको थाना प्रभारी ने पीटा। इस प्रकरण पर गांव के लोग आक्रोशित हैं और उन्होंने थाना के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर डीएम रामपुर आंजनेय कुमार सिंह ने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मंझारा गांव के रहने वाले एक युवक को खांसी आ रही थी। उसे उसका भाई डॉक्टर जावेद के पास ले गया। भाई आरोप है कि डॉक्टर जावेद ने भाई को कोई जहरीला इंजेक्शन दे दिया,इससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई ने डॉक्टर जावेद को एक लाख रुपए दिए थे।
भाई बीते तीन महीने से अपना रुपया मांग रहा था। इसी दौरान बुधवार को उसको खांसी आने पर डॉक्टर जावेद को दिखाया गया,जहां पर डॉक्टर ने दवा देने के नाम पर उसको इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई।
इसके बाद मृतक का भाई अनिल कुमार ने बताया कि इसके बाद हम वह टांडा थाना गए और डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया। थाना प्रभारी डॉक्टर जावेद के खिलाफ पत्र देखकर भड़क गए और अनिल कुमार को पीट दिया। पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी की पिटाई से दुखी अनिल कुमार गांव पहुुंचे और ग्रामीणों को थाना प्रभारी की करतूत बताई।
गुस्साए ग्रामीण गुरुवार तड़के ही थाना पर एकत्र हो गए। लोगों ने पीड़ित परिवार के प्रार्थना पत्र पर कोई भी कार्रवाई करने के स्थान पर पीड़ित पक्ष को ही पीटने के खिलाफ पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर रामपुर के डीएम, आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि मैंने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।